scriptराजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कलक्टर, ऑनलाइन प्रक्रिया से राजस्व कार्यों में बढ़ी पारदर्शिता | Collector said in the program organized on Revenue Day, increased tran | Patrika News

राजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कलक्टर, ऑनलाइन प्रक्रिया से राजस्व कार्यों में बढ़ी पारदर्शिता

locationहनुमानगढ़Published: Oct 15, 2021 08:16:01 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राजस्व विभाग के कार्मिकों ने सदैव सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा के साथ किया है। राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक सदैव विश्वास पर खरे उतरे हैं। यह बात जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को दूसरे राजस्व दिवस पर कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कही।
 

राजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कलक्टर, ऑनलाइन प्रक्रिया से राजस्व कार्यों में बढ़ी पारदर्शिता

राजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कलक्टर, ऑनलाइन प्रक्रिया से राजस्व कार्यों में बढ़ी पारदर्शिता

राजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कलक्टर, ऑनलाइन प्रक्रिया से राजस्व कार्यों में बढ़ी पारदर्शिता
-राजस्व कर्मचारियों के सम्मान कार्यक्रम में बोले कलक्टर नथमल डिडेल
हनुमानगढ़. राजस्व विभाग के कार्मिकों ने सदैव सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा के साथ किया है। राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक सदैव विश्वास पर खरे उतरे हैं। यह बात जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को दूसरे राजस्व दिवस पर कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काश्तकारों सहित आमजन के प्रति संवेदनशील बनकर कर्तव्य परायणता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मनाए जा रहे राजस्व दिवस का आयोजन प्रशंसनीय है। इससे कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा। राजस्व कार्यों में ऑनलाइन प्रक्रिया के सरलीकरण को काश्तकार एवं आमजन के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे राजस्व प्रशासन सुदृढ़ हुआ हैं। पारदर्शिता बढ़ी है। चुनाव के दौरान भी राजस्व कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना भी इनके द्वारा बखूबी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय मे ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण इनके कार्यों में पारदर्शिता व सरलता आई है। साथ ही इनके द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया को भी बखूबी अपनाकर आमजन व काश्तकारों को राहत दी जा रही है। उन्होंने राजस्व कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अशोक असीजा ने कहा कि प्रशासन में राजस्व कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जय कौशिक तहसीलदार भादरा, दाना राम मीणा नायब तहसीलदार, हनुमानगढ़ सुभाष चंद्र, अनिल सोनी, राजेंद्र वर्मा भूअभिलेख निरीक्षक, मोहनलाल पूनिया, पवन उप्पल पटवारी, विनोद मीणा कनिष्ठ सहायक, बलवंत सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जगदीश कुमार वरिष्ठ सहायक आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा सहायक सदर कानूनगो हनुमानगढ़ ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो