scriptVideo : लोकतंत्र व देशप्रेम के लिए बुद्धिजीवी आएं राजनीति में | come to politics for democracy and patriotism | Patrika News

Video : लोकतंत्र व देशप्रेम के लिए बुद्धिजीवी आएं राजनीति में

locationहनुमानगढ़Published: May 10, 2018 08:59:45 pm

Submitted by:

vikas meel

राजस्थान पत्रिका चेेंजमेकर्स अभियान के तहत गुरुवार को यहां बार संघ साागार में स्वच्छ करें राजनीति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

changemaker campaign

changemaker campaign

नोहर.

राजस्थान पत्रिका चेेंजमेकर्स अभियान के तहत गुरुवार को यहां बार संघ सभागार में स्वच्छ करें राजनीति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने चेंजमेकर्स अभियान की सराहना करते हुए इस मुहिम में सक्रिय भूमिका अदा करने का संकल्प लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बार संघ अध्यक्ष जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने कहा कि राजनैतिक स्वच्छता के लिए जमीनी तौर पर प्रयास करने होंगे। जब तक बुनियादी तौर पर मतदाता सक्षम नहीं होगा तब तक परम्परागत राजनेता मतदाताओं को बरगला कर सत्ता प्राप्त करता रहेगा। उन्होंने सभी से अभियान से जुड़कर लोकतंत्र शुद्धिकरण के लिए आहुतियां देने की अपील की।

#Changemaker : Video : सत्ता की कुर्सी मिलते ही वोटरों को प्रजा समझने वालों की मानसिकता में हो बदलाव

वरिष्ठ अधिवक्ता जसवंत सिंह आर्य ने राजनीति में घुसे पूंजीपतियों व भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को सबक सिखाने के लिए जागरूक मतदाता के रूप में मतदान की ताकत के इस्तेमाल की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग लोभ, प्रलोभन व फीजूल खर्ची पर एसे कड़े कानून बनाए जिससे एक सामान्य मतदाता बिना प्रभावित हुए अपना जनप्रतिनिधी चुन सके। बार संघ सचिव ओमप्रकाश सुथार बुद्धिजीवियों को सक्रिय होकर राजनैतिक गतिविधियों में आगे आने की आवश्यकता जताई। अधिवक्ता रामेश्वरलाल डूडी व अनिष सर्राफ ने जातिवाद की राजनीति को देश के लिए सबसे घातक करार दिया।

Video : ‘बुद्धिजीवी सक्रिय होंगे तभी राजनीति होगी स्वच्छ..’

उन्होंने चुनाव आयोग को एसे मुद्दों पर सख्ती दिखाने का सुझाव दिया। अधिवक्ता सुरजीत किशोर महिया व ओम प्रकाश सहु ने स्वच्छ राजनीति की शुरूआत के लिए एकजुटता के साथ स्वच्छ छवि के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व सौंपने की बात कही। गोष्ठी में अधिवक्ता राजेन्द्र सोनी, मदन कस्वां, महेन्द्र जैन, राजेन्द्र सिहाग, रविन्द्र सिंह, राजेश स्वामी, रामप्रसाद न्यौल, दलीप खोथ, ओम सहु, महावीर सहु, सुरेश गोदारा, सुभाष बिजारणियां, सामाजिक कार्यकर्ता मीना मूलचंदानी, लोकराज संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा योग ?? प्रशिक्षक रतनलाल अरोड़ा ने विचार व्यक्त किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो