scriptलॉकडाउन में ठाले बैठे सोशल मीडिया पर फैला रहे कोरोना को लेकर भ्रम व धामिक उन्माद | Confusion and religious frenzy over corona spreading on social media s | Patrika News

लॉकडाउन में ठाले बैठे सोशल मीडिया पर फैला रहे कोरोना को लेकर भ्रम व धामिक उन्माद

locationहनुमानगढ़Published: Apr 06, 2020 08:19:14 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, प्रशासन और पुलिस दिन-रात जुटे हुए हैं। वहीं लॉकडाउन में ठाले बैठे लोग सोशल मीडिया पर उन्माद फैला कर पुलिस के लिए सिरदर्दी पैदा कर रहे हैं। कानून व्यवस्था को चुनौती देकर पुलिस का ध्यान भंग कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ मामले रविवार को सामने आए।

लॉकडाउन में ठाले बैठे सोशल मीडिया पर फैला रहे कोरोना को लेकर भ्रम व धामिक उन्माद

लॉकडाउन में ठाले बैठे सोशल मीडिया पर फैला रहे कोरोना को लेकर भ्रम व धामिक उन्माद

लॉकडाउन में ठाले बैठे सोशल मीडिया पर फैला रहे कोरोना को लेकर भ्रम व धामिक उन्माद
– तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज, एक को किया गिरफ्तार
– नोहर व टाउन थाने में तीन जनों के खिलाफ मामले दर्ज
हनुमानगढ़. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, प्रशासन और पुलिस दिन-रात जुटे हुए हैं। वहीं लॉकडाउन में ठाले बैठे लोग सोशल मीडिया पर उन्माद फैला कर पुलिस के लिए सिरदर्दी पैदा कर रहे हैं। कानून व्यवस्था को चुनौती देकर पुलिस का ध्यान भंग कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ मामले रविवार को सामने आए। जिले के नोहर थाना पुलिस तथा टाउन थाना पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए।
पुलिस के अनुसार टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू के आदेश पर गठित टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। पुलिस ने व्हाट्स गु्रप ‘वार्ड 21 का युवा नेताÓ के एडमिन रमन छोडा पुत्र मदनलाल छोडा निवासी वार्ड 21 के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त ग्रुप के एडमिन का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें खुफिया जानकारी का हवाला देकर लिखा कि धर्म विशेष के सैकड़ों लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने के लिए छोड़ा गया है। वे कोई भी रूप धरकर आ सकते हैं। उनका निशाना दूसरे सभी धर्मों के लोग हैं। इस मैसेज को अधिकाधिक प्रसारित किया जाए। इसी तरह एक अन्य मामला फेसबुक आईडी विनोद मिश्रा निवासी नई आबादी, गली नम्बर 16 टाउन के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त फेसबुक आईडी से लॉकडाउन के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली, कोरोना वायरस को लेकर भ्रम फैलाने वाली पोस्ट डाली जा रही है।

अनर्गल टिप्पणी पड़ी महंगी
नोहर. सोशल मीडिया पर अनर्गल टीका-टिप्पणी एक जने को महंगी पड़ गई। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआइ ओमप्रकाश की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कोरोना महामारी में सभी एकजुट होकर इससे उबरने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं फेफाना निवासी सुनील गोदारा पुत्र इन्द्राज जाट ने फेसबुक पर समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सामुदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की। उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच थाना प्रभारी सतवीर मीणा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो