नायब तहसीलदार व कानूनगो सात हजार रूपए रिश्वत लेते पकड़े
नायब तहसीलदार व कानूनगो सात हजार रूपए रिश्वत लेते पकड़े
- जमीन के इंतकाल के एवज में मांगी थी रिश्वत, हनुमानगढ एसीबी की कार्रवाई
हनुमानगढ़
Updated: April 27, 2022 07:04:20 pm
हनुमानगढ़- टिब्बी. तलवाड़ा झील उपतहसील में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल पर नकेल कसते हुए हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने बुधवार को दो भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उपतहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार व कानूनों नहरी खातेदारी भूमि के इंतकाल सम्बंधी कार्य करवाने की एवज में सात हजार रूपए की रिश्वत ले रहे थे। इस सम्बंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ की टीम ने परिवादी की ओर से मंगलवार को रिश्वत की मांग की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार व बुधवार को दो बार गुप्त सत्यापन करवाया तथा बुधवार दोपहर को उपतहसील कार्यालय में ही नायब तहसीलदार दरिया सिंह व कानूनगो रेखराज मेघवाल को रिश्वत राशि सहित पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ के पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र के अनुसार परिवादी की दादी का १७ अप्रैल २०१९ को देहांत हो गया था। परिवादी की दादी ने अपनी जमीन परिवादी व उसके भाई के नाम आधी-आधी कर रखी थी। परिवादी ने फरवरी माह में वसीयत के इंतकाल दर्ज कराने के लिए तलवाड़ा झील उपतहसील में अधिकारियों से सम्पर्क किया तो उन्होंने प्रति बीघा चार हजार रूपए के हिसाब से १६ हजार रूपए रिश्वत की मांग की। जिस पर परिवादी ने २६ अप्रेल को ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। जिसका सत्यापन करने के बाद बुधवार दोपहर को ब्यूरो टीम ने परिवादी को अदृश्य रंग लगे सात हजार रूपए देकर उपतहसील कार्यालय में भेजा। जहां पर कानूनगो रेखराज मेघवाल ने रिश्वत की राशि सात हजार लेकर मेज की दराज में रख ली। इसके बाद में परिवादी की ओर से इशारा मिलने पर मौके पर पहुंची ब्यूरो की टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर नायब तहसीलदार दरिया सिंह पुत्र धर्माराम जाट निवासी मोमनवास तहसील भादरा व कानूनगो रेखराज मेघवाल पुत्र मानाराम निवासी टिब्बी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में ब्यूरो टीम में पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र, गुलाम कादिर, जगदीश राय, विनय विशाल, वरूण कुमार, संदीप कासनियां, राजेश कुमार, हंसराज, अमन भादू आदि शामिल थे।
परिवादी का नाम रखा गुप्त
तलवाड़ा उपतहसील में एसीबी के नायब तहसीलदार दरिया सिंह व कानूनगो रेखराज को रिश्वत सहित पकडऩे के मामले में परिवादी का नाम गुप्त रखा गया। एसीबी के पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र के अनुसार परिवादी मूलत: हरियाणा का निवासी है तथा तलवाड़ा झील क्षेत्र में उसकी पैतृत कृषि भूमि है। इसी भूमि के इंतकाल के लिए रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत सहित पकड़े जाने के बाद एसीबी की टीम ने नायब तहसीलदार के गांव मोमनवास तथा कानूनगों के टिब्बी स्थित निवास की तलाशी का कार्य शुरू किया है। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को गुरूवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी।

नायब तहसीलदार व कानूनगो सात हजार रूपए रिश्वत लेते पकड़े
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
