scriptजलदाय विभाग की डिग्गी में डूबने से प्रौढ़ की मौत | crime news | Patrika News
हनुमानगढ़

जलदाय विभाग की डिग्गी में डूबने से प्रौढ़ की मौत

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 20, 2019 / 07:45 pm

Purushottam Jha

crime

जलदाय विभाग की डिग्गी में डूबने से प्रौढ़ की मौत

जलदाय विभाग की डिग्गी में डूबने से प्रौढ़ की मौत
….. प्लस फोटो
नोहर. मानसिक रूप से कमजोर प्रौढ़ शराब के नशे में यहां जलदाय विभाग की डिग्गी में कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार काशीराम कुम्हार (५०) निवासी ढाका कॉलोनी, वार्ड 2५ मानसिक रूप से कुछ कमजोर था। वह शराब का सेवन करने के कारण अक्सर इधर-उधर चला जाता था। रविवार दोपहर से ही वह घर से गायब था। परिजनों ने तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। शाम को जलदाय विभाग की डिग्गी के पास उसकी चप्पलें, मोबाइल फोन व शराब की बोतल मिली तो परिजनों को सूचित किया गया। देर शाम काशीराम के शव को कांटे व रस्सी के सहारे डिग्गी से निकालने के प्रयास होते रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एक तैराक ने डिग्गी में उतर कर शव को रस्सी के सहारे बाहर निकाला। सोमवार सुबह राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मर्ग दर्ज कराई गई।(नसं.)
नहर में मिला अज्ञात महिला का शव
– पुलिस ने शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया
…..प्लस फोटो
पीलीबंगा. प्रेमपुरा के पास सूरतगढ़ ब्रांच में सोमवार सुबह करीब 55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सूरतगढ ब्रांच की पटरी पर जा रहे किसान ने प्रेमपुरा के पास नहर में अज्ञात महिला का शव तैरता देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। एएसआई हंसराज सारसर मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से शव बाहर निकलवाया। शिनाख्त के लिए यहां राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। अज्ञात महिला के कानों में सोने की छोटी बालियां हैं। उसने हल्के गुलाबी रंग का सूट पहना है। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है।(पसं)

Home / Hanumangarh / जलदाय विभाग की डिग्गी में डूबने से प्रौढ़ की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो