script#Crime संगरिया में हो रहे अपराधों से हो वाकिफ बस एक क्लिक में | #Crime news of sangria in one tap | Patrika News

#Crime संगरिया में हो रहे अपराधों से हो वाकिफ बस एक क्लिक में

locationहनुमानगढ़Published: Dec 07, 2017 05:51:27 pm

– ४२ पव्वे देशी शराब पकड़ी
– नरमा भरी ट्राली पलटी, हादसा टला
– लूट का 770 थैले गेहूं बरामद
– छुरे सहित एक युवक धरा

all news of sangria in one tap

all news of sangria in one tap

1- संगरिया. पुलिस ने एक युवक को ४२ पव्वे देशी शराब सहित आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है। एएसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि गश्त दौरान वार्ड नं 4 भगतपुरा निवासी अमरचंद उर्फ मास्टर (२५) पुत्र जगदीशराम मेघवाल से पव्वे बरामद हुए। वह प्लास्टिक थैले में हीर रांझा ब्रांड की देशी शराब भरे पव्वे अवैध तरीके से रात पौने नौ बजे लेकर गांव की ओर जा रहा था।
Video: श्रीगंगानगर के पास कब हुआ कौनसा हादसा जानने के लिए क्लिक करें


2- संगरिया. गांव मालारामपुरा में एक नरमा भरी ट्राली गुरुवार देर शाम पलट गई लेकिन हादसा हट गया। कृष्ण बिश्रोई के अनुसार ट्राली सादुलशहर से भाखरांवाली गांव की ओर जा रही थी। रासूवाला की ओर जाने वाले मार्ग पर रास्ते में लेवल से ऊंची पुलिया के ऊपर से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। दोनों ओर कई वाहन खड़े रहने से जाम सा लग गया। रात करीब ११ बजे दूसरी ट्राली मंगवाकर नरमा लादा गया तब जाकर रास्ता खुला। ग्रामीणों सोनू, देवीलाल, रुपसिंह, दीनदयाल, भादरराम वार्ड पंच व अन्य ने बताया कि कुछ देर पूर्व कई बच्चे खेल रहे थे लेकिन हादसे के वक्त नहीं होने से बचाव हो गया। आरोप लगाया कि ऊंची पुलिया होने से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
Video: हमलावरों ने बैग छीना तो निहत्थे मुकाबला करने लगा पंकज, एेसे में तीन गोलियां दागी और कर दिया ढेर

3- संगरिया. गांव चौटाला स्थित हैफेड गोदाम में हुई डकैती प्रकरण में पुलिस ने आरोपी साहिब की निशानदेही पर गांव धुनढाएवाला स्थित उसके घर से 770 बैग गेहूं बरामद की है। आरोपित के घर गेहूं ढेरी की हुई थी जबकि अधिकांश थैले जला दिए गए। पुलिस ९५३ थैलों की लूट में से बरामद ७७० थैलों के बाद बाकी थैलों के बारे में मालूमात कर रही है। पुख्ता जानकारी मुख्य आरोपित कन्हैया उर्फ सरजीत की गिरफ्तारी के बाद सामने आ पाएगी। उसे ढूंढने के लिए पंजाब में लगातार संभावित जगह छापामारी हो रही है। सीआइए सिरसा पंजाब में डेरा जमाए बैठी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने हैफेड मामले में कन्हेया गैंग का पर्दाफाश करते हुए उसके भाई दलजीत उर्फ पितू, चाचा दलजीत उर्फ पप्पू समेत टक चालक देवेंद्र तथा सुखङ्क्षवद्र को गिरफ्तार किया था। आरोपी रिमांड पर हैं।
Video: जब डीजल की जगह पंप ने दिया पानी, वायरल विडियो से वाहन चालकों में खलबली


4- संगरिया. तेज धारदार छुरे सहित पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। एएसआई विजेंद्र कुमार ने भगतपुरा गांव से बाहर सड़क पर एक युवक को हाथ में धारदार छुरा लहराते हुए संगरिया की ओर जाते मिला। जिसे पकड़कर पूछताछ में उसकी पहचान गांव के वार्ड चार निवासी लक्खाराम (२५) पुत्र फौजीराम बाजीगर के रुप में हुई। उसे 4/25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो