scriptदिल्ली की टीम जांच रही शहर की सफाई व्यवस्था | Delhi team is investigating the city's cleanliness | Patrika News

दिल्ली की टीम जांच रही शहर की सफाई व्यवस्था

locationहनुमानगढ़Published: Jan 15, 2020 12:09:09 pm

Submitted by:

Anurag thareja

हनुमानगढ़. स्वच्छता सर्वेंक्षण २०२० के तहत शहर की सफाई व्यवस्था जांचने मंगलवार को दिल्ली से टीम हनुमानगढ़ आई है।
 
 

दिल्ली की टीम जांच रही शहर की सफाई व्यवस्था

दिल्ली की टीम जांच रही शहर की सफाई व्यवस्था

दिल्ली की टीम जांच रही शहर की सफाई व्यवस्था
– तीन दिन तक नागरिकों से लेगी फीडबैक

हनुमानगढ़. स्वच्छता सर्वेंक्षण २०२० के तहत शहर की सफाई व्यवस्था जांचने मंगलवार को दिल्ली से टीम हनुमानगढ़ आई है। टीम के सदस्यों ने गूगल में लोकेशन के आधार पर कई सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अलावा टाउन व जंक्शन के मुख्य बाजार में सफाई व्यवस्था जांची और फीडबैक भी लिए। तीन दिन तक हनुमानगढ़ रहकर टीम शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों की सफाई व्यवस्था का हाल जानकर ऑनलाइन अंक दर्ज करेगी। इस बार प्रतियोगिता कुल ६ हजार अंकों की होगी। इसमें नागरिकों से मिलने वाले फीडबैक पर अधिकतम अंक १५०० मिलेंगे। नागरिकों की ओर से स्वच्छता ऐप पर फीडबैक के लिए अधिकतम २०० अंक मिलेंगे। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व नवां बाईपास पर डंपिंग यार्ड तक कचरा डालने पर अधिकतम ५०० अंक, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कचरा निस्तारण के लिए अधिकतम ७०० अंक, ओडीएफ के भी अधिकतम १५०० अंक, स्वच्छता ऐप की जानकारी, डिवाइडरों पर पौधरोपण है या नहीं, ग्रीन बैल्ट इलाके में अतिक्रमण है या नहीं, आवासीय या व्यवसायिक निर्माण कार्यों के दौरान सामग्री सड़कों पर बिखरी हुई है या नहीं, स्वच्छता भारत मिशन का सलोग्न सार्वजनिक स्थलों पर लिखा होना चाहिए और होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के आसपास, सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था, मीट की दुकानों के आसपास की व्यवस्था, पब्लिक व कम्यूनिटी शौचालय आदि की सफाई व्यवस्था जांच कर टीम के सदस्य अंक देंगे।
दिल्ली की टीम जांच रही शहर की सफाई व्यवस्था
– तीन दिन तक नागरिकों से लेगी फीडबैक

हनुमानगढ़. स्वच्छता सर्वेंक्षण २०२० के तहत शहर की सफाई व्यवस्था जांचने मंगलवार को दिल्ली से टीम हनुमानगढ़ आई है। टीम के सदस्यों ने गूगल में लोकेशन के आधार पर कई सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अलावा टाउन व जंक्शन के मुख्य बाजार में सफाई व्यवस्था जांची और फीडबैक भी लिए। तीन दिन तक हनुमानगढ़ रहकर टीम शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों की सफाई व्यवस्था का हाल जानकर ऑनलाइन अंक दर्ज करेगी। इस बार प्रतियोगिता कुल ६ हजार अंकों की होगी। इसमें नागरिकों से मिलने वाले फीडबैक पर अधिकतम अंक १५०० मिलेंगे। नागरिकों की ओर से स्वच्छता ऐप पर फीडबैक के लिए अधिकतम २०० अंक मिलेंगे। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व नवां बाईपास पर डंपिंग यार्ड तक कचरा डालने पर अधिकतम ५०० अंक, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कचरा निस्तारण के लिए अधिकतम ७०० अंक, ओडीएफ के भी अधिकतम १५०० अंक, स्वच्छता ऐप की जानकारी, डिवाइडरों पर पौधरोपण है या नहीं, ग्रीन बैल्ट इलाके में अतिक्रमण है या नहीं, आवासीय या व्यवसायिक निर्माण कार्यों के दौरान सामग्री सड़कों पर बिखरी हुई है या नहीं, स्वच्छता भारत मिशन का सलोग्न सार्वजनिक स्थलों पर लिखा होना चाहिए और होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के आसपास, सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था, मीट की दुकानों के आसपास की व्यवस्था, पब्लिक व कम्यूनिटी शौचालय आदि की सफाई व्यवस्था जांच कर टीम के सदस्य अंक देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो