हनुमानगढ़

विदेश में नौकरी की चाह में गंवाई जमा पूंजी, ठग नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Dec 12, 2018 / 12:03 pm

adrish khan

विदेश में नौकरी की चाह में गंवाई जमा पूंजी, ठग नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे

विदेश में नौकरी की चाह में गंवाई जमा पूंजी, ठग नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे
– विदेश मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी का मामला
– अब तक नहीं हो सका ठगी का खुलासा
हनुमानगढ़. विदेश मंत्रालय का अधिकारी बता विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए की ठगी मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले की जंक्शन पुलिस पड़ताल कर रही है। ठगी के शिकार तीन युवकों ने इस संबंध में एक ही जने के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज करवा रखे हैं। मगर फिलहाल मामले की जांच जहां की तहां अटकी है। जंक्शन थाने में दर्ज तीनों मामलों की जांच सुरेशिया चौकी प्रभारी एसआई कुसुमलता के पास है। इस संबंध में अमित कुमार पुत्र सतपाल सिंह गुर्जर निवासी मेरठ, अमीर खान पुत्र जोबन अब्राहम निवासी राजकोट व उमेश कुमार पुत्र प्रेमसिंह मेघवाल निवासी काहनोर, रोहतक की रिपोर्ट पर 16 नवम्बर को तीन मामले नरेंद्र सिंह राठौड़ पुत्र रेवंतसिंह निवासी रावतसर के खिलाफ दर्ज किए गए थे। इनसे करीब दो-दो लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार पीडि़तों ने बताया कि इंटरनेट पर सर्चिंग के दौरान उनका सम्पर्क रावतसर के नरेंद्र सिंह राठौड़ पुत्र रेवंत सिंह से हुआ। उसने विदेश में नौकरी लगवाने के लिए प्रति वीजा दो लाख रुपए का खर्चा बताते हुए पैसा वीजा बनने के बाद लेने को कहा। भरोसा कर उसे वीजा लगवाने के लिए कह दिया। राजकोट के अमीर खान पुत्र जोबन खान, इलाहाबाद के दिग्विजय सिंह कनोजिया व नासिक के गौतम मडेया पुत्र कैलाश मडेया भी उसके झांसे में आ गए। आरोप है कि नरेंद्र सिंह ने फर्जी वेबसाइट बना रखी है। उससे उनको फर्जी वीजा दिखाकर सभी आठ जनों से दो-दो लाख के हिसाब से कुल 16 लाख रुपए ले लिए। बाद में पता चला कि नरेंद्र सिंह ने खुद को विदेश मंत्रालय का अधिकारी बताकर उनके साथ धोखाधड़ी की। फिर जब उससे सम्पर्क करना चाहा तो वह गायब हो गया। मजबूरन उनको हनुमानगढ़ आना पड़ा। ठगी के शिकार युवकों में से दो के पिता बीएसएफ व आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। मेरठ के अमित पुत्र सतपाल सिंह, सुमित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा, दीपक भारती पुत्र रिषपाल सिंह व आयुष कुमार पुत्र गजराज सिंह के साथ तीनों परिवादियों ने बुधवार को इस संबंध में एसपी को ज्ञापन सौंपा था। उसके आधार पर यह प्रकरण दर्ज किए गए हैं। आरोपित रावतसर का बताया गया। जबकि पीडि़त हरियाणा, यूपी आदि राज्यों के हैं।

Home / Hanumangarh / विदेश में नौकरी की चाह में गंवाई जमा पूंजी, ठग नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.