scriptबीबीएमबी की बैठक में प्रदेश के शेयर का हुआ निर्धारण, 23 से इंदिरागांधी नहर में चलेगा सिंचाई पानी | Determination of state share in BBMB meeting, irrigation water will ru | Patrika News

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश के शेयर का हुआ निर्धारण, 23 से इंदिरागांधी नहर में चलेगा सिंचाई पानी

locationहनुमानगढ़Published: Apr 16, 2020 08:38:17 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. प्रदेश के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली इंदिरागांधी नहर के रेग्यूलेशन को लेकर गुरुवार को स्थिति साफ हो गई। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में राजस्थान के शेयर का निर्धारण किया गया।
 

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश के शेयर का हुआ निर्धारण, 23 से इंदिरागांधी नहर में चलेगा सिंचाई पानी

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश के शेयर का हुआ निर्धारण, 23 से इंदिरागांधी नहर में चलेगा सिंचाई पानी

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश के शेयर का हुआ निर्धारण, 23 से इंदिरागांधी नहर में चलेगा सिंचाई पानी
-मुख्य अभियंता दूरभाष से सांसदों व विधायकों की राय जानकर जारी करेंगे रेग्यूलेशन
हनुमानगढ़. प्रदेश के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली इंदिरागांधी नहर के रेग्यूलेशन को लेकर गुरुवार को स्थिति साफ हो गई। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में राजस्थान के शेयर का निर्धारण किया गया। शेयर की स्थिति साफ होने पर इंदिरागांधी नहर को चार में दो समूह में चलाने का रास्ता साफ हो गया है। रेग्यूलेशन विंग के एक्सईएन दिवाकर पांडे ने बताया कि २३ अप्रेल तक पेयजल का रेग्यूलेशन पूरा होने के बाद इंदिरागांधी नहर को चार में दो समूह में चलाएंगे। शुरुआती दिनों में जैसलमेर में मांग कम होने के कारण ९००० क्यूसेक व एक सप्ताह बाद १०५०० क्यूसेक पानी चलाएंगे। जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने बताया कि कोरोना के चलते जल परामर्शदात्री समिति की बैठक इस बार नहीं हो सकेगी। संबंधित विधायकों और सांसदों से दूरभाष से संपर्क कर उनकी राय ली जा रही है। उनकी राय जानकर जल्द इंदिरागांधी नहर का अगला रेग्यूलेशन जारी कर देंगे। वर्तमान में इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में बांटकर इसमें सिंचाई पानी चलाया जा रहा है। इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित प्रदेश के दस जिलों को जलापूर्ति हो रही है। इस स्थिति में अब इस नहर में सिंचाई पानी चलने से किसान समय पर खरीफ फसलों की बिजाई कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो