नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत
हनुमानगढ़Published: Sep 22, 2023 12:50:36 pm
नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत
- पानी लाते वक्त फिसला, दूसरे दिन शव बरामद


नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत
हनुमानगढ़. संगरिया के उप तहसील गांव ढ़ाबां की करणी सिंह ब्रांच नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत हो गई। मृतक अविवाहित था। दूसरे दिन उसका शव गोताखोरों ने बरामद किया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सुखचैनसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पोस्टमॉट्र्म के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि रमन सिद्धू व चौकी प्रभारी विजयसिंह कस्वां ने बताया कि वार्ड दो गांव ढाबां निवासी बूटाङ्क्षसह (26) पुत्र देवसिंह गुरुवार शाम करीब साढे पांच बजे खेत मजदूरी कार्य दौरान करणीसिंह ब्रांच स्थित 12 हैड पर पानी लेने के लिए नहर में उतरा। अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया। परिजनों व ग्रामीणों ने उसे नहर में ढूंढना शुरु किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ से पहुंची नागरिक सुरक्षा टीम के गोताखोरों ने करीब दस बजे मृतक बूटासिंह का शव नहर से बरामद किया।