तहसीलदार ने की कार्रवाई, 15 ड्रमों में भरा था 2400 लीटर डीजल जब्त
हनुमानगढ़Published: Aug 26, 2023 11:59:43 am
तहसीलदार ने की कार्रवाई, 15 ड्रमों में भरा था 2400 लीटर डीजल
- अवैध डीजल परिवहन करती पिकअप जब्त
- संगरिया में की कार्रवाई


तहसीलदार ने की कार्रवाई, 15 ड्रमों में भरा था 2400 लीटर डीजल जब्त
हनुमानगढ़. डीजल की अवैध तस्करी करती एक पिकअप गाड़ी को संगरिया तहसीलदार ने संगरिया शहर में देर शाम जब्त किया। जिसमें १५ ड्रमों में २४०० लीटर अवैध डीजल भरा था। संगरिया थाना प्रभारी को वाहन मय डीजल सुपुर्द किया है। इसकी आगामी कार्रवाई जिला रसद अधिकारी हनुमानगढ़ करेंगे। तहसीलदार विश्वप्रताप चारण ने बताया कि वे शुक्रवार को शहर में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे। शहर में बिना परमिट एक पिकअप वाहन को डीजल की अवैध तस्करी करते हुए संदिग्ध रुप से घूमते पाया।