scriptरीको में गंदे पानी निकासी की व्यवस्था का लिया जाएजा | Dirty water drainage system in Ricoh should be taken | Patrika News

रीको में गंदे पानी निकासी की व्यवस्था का लिया जाएजा

locationहनुमानगढ़Published: Nov 16, 2021 09:13:54 pm

Submitted by:

adrish khan

रीको में गंदे पानी निकासी की व्यवस्था का लिया जाएजा- नगर परिषद क्षेत्र के गंदे पानी को ट्रीट करने के दिए निर्देशहनुमानगढ़. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सोमवार शाम को रीको फेज प्रथम में गंदे पानी की निकासी को लेकर की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने गंदे पानी निकासी के स्थाई समाधान को लेकर जल्द प्रस्ताव तैयार कर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

रीको में गंदे पानी निकासी की व्यवस्था का लिया जाएजा

रीको में गंदे पानी निकासी की व्यवस्था का लिया जाएजा


रीको में गंदे पानी निकासी की व्यवस्था का लिया जाएजा
– नगर परिषद क्षेत्र के गंदे पानी को ट्रीट करने के दिए निर्देश
हनुमानगढ़. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सोमवार शाम को रीको फेज प्रथम में गंदे पानी की निकासी को लेकर की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने गंदे पानी निकासी के स्थाई समाधान को लेकर जल्द प्रस्ताव तैयार कर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। जीएम डीआईसी ने सीईटीपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि इसकी लागत का आधा पैसा इंडस्ट्री को और आधा पैसा रीको व प्रदूषण नियंत्रण मंडल को देना होगा। इसके बाद जिला कलक्टर ने नगर परिषद के एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया। गंदे पानी को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने व ट्रीट कर खेतों में सप्लाई देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जीएम डीआईसी आकाशदीप सिद्दू, रीको के सीनियर आरएम वनोद कुमार, एसई डिस्कॉम एमआर बिश्नोई, अधिशाषी अभियंता आरके गर्ग, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो