फल-सब्जी मंडी में विवाद गहराया, अस्थाई कब्जे हटाने के निर्देश, तीन दिन का दिया वक्त
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जंक्शन की फल-सब्जी मंडी का विवाद गहराता जा रहा है। मंडी में कम जगह की वजह से रहने वाली भीड़भाड़ के कारण सुबह-शाम व्यवस्था बिगड़ रही है। इस कारण सुबह के वक्त फल-सब्जी लेकर मंडी में आने वाले किसानों व फल-सब्जी उत्पादकों को समस्या से दो-चार होना पड़ता है। मंडी में आढ़तियों की ओर से दुकानों के आगे किए गए अस्थाई कब्जे से भी यह समस्या पैदा हो रही है।
हनुमानगढ़
Published: March 29, 2022 06:23:27 pm
फल-सब्जी मंडी में विवाद गहराया, अस्थाई कब्जे हटाने के निर्देश, तीन दिन का दिया वक्त
-आढ़तियों की ओर से स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर परिषद करेगी कार्रवाई
हनुमानगढ़. जंक्शन की फल-सब्जी मंडी का विवाद गहराता जा रहा है। मंडी में कम जगह की वजह से रहने वाली भीड़भाड़ के कारण सुबह-शाम व्यवस्था बिगड़ रही है। इस कारण सुबह के वक्त फल-सब्जी लेकर मंडी में आने वाले किसानों व फल-सब्जी उत्पादकों को समस्या से दो-चार होना पड़ता है। मंडी में आढ़तियों की ओर से दुकानों के आगे किए गए अस्थाई कब्जे से भी यह समस्या पैदा हो रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद व कृषि उपज मंडी समिति गंभीर हो गई है। इसके तहत मंगलवार सुबह नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा के साथ फल-सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। सभापति ने आढ़तियों को निर्देश दिए कि वह दुकानों के आगे शैड बनाकर किए गए अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें। अन्यथा नगर परिषद की ओर से इन्हें तोड़ा जाएगा। इस दौरान मौजूद आसपास के किसानों व फल-सब्जी उत्पादकों ने सभापति व सचिव से मंडी में व्यवस्था सुचारू करने के साथ ही फल-सब्जी को मंडी को शीघ्र नवां बाइपास पर प्रस्तावित जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने मंडी समिति सचिव को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि मंडी का जायजा लिया गया है। मंडी में फल-सब्जी के स्थाई दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानों के आगे कब्जा किया हुआ है। इस कारण मंडी में अव्यवस्था हो रही है। दुकानदारों को मंडी में हुए अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा एक-दो दिन में नगर परिषद की ओर से स्वयं इन अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी ताकि मंडी मेें व्यवस्था सुचारू हो सके। वहीं कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि फल-सब्जी मंडी में भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद सभापति की ओर से मौका निरीक्षण किया गया है। जिन आढ़तियों की ओर से दुकानों के आगे अतिक्रमण किया गया है, उस जगह की पैमाइश करवाकर किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर परिषद की ओर से की जाएगी ताकि व्यवस्था में सुधार हो। समिति सचिव वर्मा ने बताया कि मंडी को यहां से नवां बाइपास पर प्रस्तावित जगह पर स्थानांतरित करने की कार्रवाई चल रही है। जैसे-जैसे कार्य मंजूर हो रहे हैं, वैसे-वैसे कार्य करवाए जा रहे हैं। शीघ्र ही मंडी को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जाएगी। तब तक यहां व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि फल सब्जी यूनियन अध्यक्ष को हमने नोटिस देकर तीन दिन का वक्त दिया है। इस अवधि में यदि कब्जे हट गए तो अच्छा है। नहीं तो बाद में कब्जे हटाए जाएंगे।

फल-सब्जी मंडी में विवाद गहराया, अस्थाई कब्जे हटाने के निर्देश, तीन दिन का दिया वक्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
