scriptशराब उधार व अधिक मूल्य वसूलने पर विवाद, जीप-बाइक को लगाई आग | Dispute over liquor lending and more value, jeep-biking fire | Patrika News

शराब उधार व अधिक मूल्य वसूलने पर विवाद, जीप-बाइक को लगाई आग

locationहनुमानगढ़Published: Feb 14, 2019 08:03:41 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh mein ladai jhagda

शराब उधार व अधिक मूल्य वसूलने पर विवाद, जीप-बाइक को लगाई आग

शराब उधार व अधिक मूल्य वसूलने पर विवाद, जीप-बाइक को लगाई आग
– गांव सूरांवाली की घटना
गोलूवाला. गांव सूरांवाली में गुरुवार शाम शराब उधार नहीं देने एवं अधिक मूल्य वसूलने को लेकर ठेके के सेल्समैन व ग्रामीणों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कई जने जख्मी हो गए। लड़ाई झगड़े के दौरान ठेके के बाहर खड़ी जीप व मोटर साइकिलों को आग लगा दी गई। घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मोटर साइकिल एवं जीप जलकर कबाड़ हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 जनों को राउंडअप किया है। मामले की जांच डीएसपी हनुमानगढ़ को सौंपी गई है।
थाना प्रभारी हंसराज लुणा ने बताया कि सूरांवाली में गुरुसर मोडिया रोड पर पूनम पत्नी रामकुमार के नाम से कम्पोजिट शराब की दुकान है। ठेका कर्मियों का आरोप है कि सूरांवाली गांव के कुछ युवक बीयर की बोतल उधार लेने आए थे। दूसरे पक्ष का आरोप है कि बीयर का मूल्य निर्धारित से अधिक लिया जा रहा था।
परस्पर मामले दर्ज
शराब ठेके पर कार्यरत भजनलाल पुत्र लेखराम मेघवाल ने मामला दर्ज कराया कि दोपहर को वह दुकान पर था। तभी बबलू नायक, रवि कस्वां, बबलू उर्फ रजत नायक एवं सुनील नायक आए। उधार शराब की मांग करने लगे। मना करने पर गेट तोड़ दिया। थोड़ी देर बाद रमेश सहारण, अनिल पुत्र भैराराम, भाणा झींझा, कलवंत नायक, ओमप्रकाश बावरी, राजू खाती एवं पांच-सात अन्य आए तथा मारपीट करने लगे। ठेके के बाहर खड़ी बोलेरो जीप व तीन बाइक में आग लगा दी। उधर, दूसरी तरफ सुनील पुत्र प्रेम नायक ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने भाई बबलू के साथ ठेके पर बीयर लेने गया था। बीयर के डेढ़ सौ रुपए मांगे। आपत्ति जताने पर सेल्समैन भजनलाल एवं रामकुमार तथा आठ-दस अन्य ने जाति ***** गालियां निकालते हुए लाठियों से हमला बोल दिया। इससे बबलू के चोटें आई।

ट्रेंडिंग वीडियो