scriptगेहूं के लिए पार्षद ने डीएसओ के आगे फैलाई झोली | Distribution of wheat not being done at Ration Depot | Patrika News

गेहूं के लिए पार्षद ने डीएसओ के आगे फैलाई झोली

locationहनुमानगढ़Published: May 29, 2019 01:22:34 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh mein wheat vitran gadbad

गेहूं के लिए पार्षद ने डीएसओ के आगे फैलाई झोली

गेहूं के लिए पार्षद ने डीएसओ के आगे फैलाई झोली
– गेहूं वितरण नहीं होने पर जताया रोष
– सरकार के खिलाफ लगाए नारे
– पार्षदों ने एसडीएम व डीएसओ के समक्ष जताया विरोध
– शीघ्र समस्या समाधान की मांग
हनमानगढ़. शहर के कई वार्डों में दो सप्ताह से अधिक समय से बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को गेहूं वितरण नहीं होने पर बुधवार को पार्षदों ने कलक्ट्रेट में रोष प्रकट किया। भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में पहले डीएसओ अरविन्द जाखड़ से मुलाकात कर उनको समस्या से अवगत कराया। पार्षद बब्बी बराड़ ने तो झोली फैलाकर डीएसओ से कहा कि साहब जल्दी गेहूं वितरण सुचारू कराइए, यह गरीबों के लिए बहुत जरूरी है। पार्षदों ने बताया कि वार्डों के राशन डिपो पर गेहूं का वितरण नहीं होने से लोग परेशान हैं। जबकि कई जनों को गेहूं वितरण योजना से बाहर कर दिया गया है। पहले उनको गेहूं का वितरण किया जाता था। मगर अब उनका चयनितों की सूची में से नाम काट दिया गया है। वे डिपो के चक्कर काट रहे हैं। तंग होकर लोग पार्षदों के पास आते हैं। इसलिए तत्काल समस्या का समाधान कर गेहूं वितरण सुचारू कराई जाए। डीएसओ ने उनको जल्दी समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद पार्षद एसडीएम कपिल यादव से मिले तथा उनको समस्या बताई। एसडीएम ने डीएसओ को शीघ्र गेहूं वितरण शुरू कराने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद बब्बी बराड़, सेवाराम सहित कई नागरिक शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो