scriptनशीली दवा मंगाने वाले बस चालक को जेल, दवा सप्लायर रिमांड पर | Drug driver bus driver jailed, drug supplier on remand | Patrika News

नशीली दवा मंगाने वाले बस चालक को जेल, दवा सप्लायर रिमांड पर

locationहनुमानगढ़Published: Jan 11, 2020 11:54:30 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. नशे में इस्तेमाल होने वाली 50 हजार गोलियां बरामदगी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जंक्शन पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आरोपी सप्लायर सुरेन्द्र कुमार (36) पुत्र हीरालाल कोहली निवासी प्लॉट नम्बर 27, यादव नगर तिजारा फाटक, अलवर का पांच दिन का रिमांड मंजूर कराया।

नशीली दवा मंगाने वाले बस चालक को जेल, दवा सप्लायर रिमांड पर

नशीली दवा मंगाने वाले बस चालक को जेल, दवा सप्लायर रिमांड पर

नशीली दवा मंगाने वाले बस चालक को जेल, दवा सप्लायर रिमांड पर
– 50 हजार नशीली गोलियां बरामदगी का मामला
– जंक्शन पुलिस ने पकड़ा था नशे की तस्करी करते
हनुमानगढ़. नशे में इस्तेमाल होने वाली 50 हजार गोलियां बरामदगी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जंक्शन पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आरोपी सप्लायर सुरेन्द्र कुमार (36) पुत्र हीरालाल कोहली निवासी प्लॉट नम्बर 27, यादव नगर तिजारा फाटक, अलवर का पांच दिन का रिमांड मंजूर कराया। उससे नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है। वहीं नशे की सप्लाई मंगवाने वाले बस चालक सतपाल छिम्पा (30) पुत्र रामलाल छिम्पा निवासी चक 12 डीबीएल रोही डबलीकला, पुलिस थाना तलवाड़ा झील को जेल भिजवा दिया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक नवदीप सिंह कर रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि जयपुर से हनुमानगढ़ के मध्य चलने वाली राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस के चालक सतपाल ने अलवर निवासी सुरेन्द्र कुमार से नशीली गोलियों की सप्लाई मंगवाई थी। सुरेन्द्र कुमार बस में सवार होकर अलवर से सतपाल के साथ ही हनुमानगढ़ आया था। गौरतलब है कि जिला स्पेशल टीम को बुधवार सवेरे मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जयपुर से हनुमानगढ़ के मध्य चलने वाली बस में नशीली दवाओं की खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर स्पेशल टीम सवेरे करीब चार बजे जंक्शन पुलिस के साथ अम्बेडकर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर मार्ग स्थित वाल्मीकि चौक के पास पहुंची तो बस से उतरे दो जने कंधे पर कार्टून उठाए आते नजर आए। दोनों जनों ने पुलिस को देख छिपने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर छिपने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शक होने पर पुलिस ने कार्टून खोलकर देखे तो दोनों कार्टूनों में नशे में इस्तेमाल होने वाली ट्रामाडोल की 50 हजार गोलियां भरी हुई थी। पुलिस ने नशीली गोलियां जब्त कर मौके से सतपाल छिम्पा और सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो