scriptनशीली दवा की तस्करी का आरोपी खुद ही बन गया मेडिकेटेड नशे का आदी | Drug trafficker himself became a drug addict | Patrika News
हनुमानगढ़

नशीली दवा की तस्करी का आरोपी खुद ही बन गया मेडिकेटेड नशे का आदी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. नशीली दवा की सप्लाई देने आए दोनों आरोपियों ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि उनमें से एक जना खुद मेडिकेटेड नशा करने का आदी है। दोनों आरोपी पांच दिन के रिमांड पर हैं। मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी बिशन सहाय कर रहे हैं।

हनुमानगढ़Feb 23, 2020 / 11:55 am

adrish khan

नशीली दवा की तस्करी का आरोपी खुद ही बन गया मेडिकेटेड नशे का आदी

नशीली दवा की तस्करी का आरोपी खुद ही बन गया मेडिकेटेड नशे का आदी

नशीली दवा की तस्करी का आरोपी खुद ही बन गया मेडिकेटेड नशे का आदी
– नशीली दवा की तस्करी के आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
– बाइक सवारों के कब्जे से नशीली दवा बरामदगी का मामला
हनुमानगढ़. नशीली दवा की सप्लाई देने आए दोनों आरोपियों ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि उनमें से एक जना खुद मेडिकेटेड नशा करने का आदी है। दोनों आरोपी पांच दिन के रिमांड पर हैं। मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी बिशन सहाय कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रमेश कुमार जाट (38) पुत्र हरिराम कस्वां निवासी ढाणी रोही खारा चक पीएस सादुलशहर तथा विकास कुमार (24) पुत्र सुखराम मेघवाल निवासी अमरसिंहवाला पीएस गोलूवाला नशीली दवा की सप्लाई देने आ रहे थे। आरोपी रमेश कुमार नशीली दवा खरीदकर लाया था। उसका साथी विकास कुमार खुद भी नशा करने का आदी है। वह पहले कई बार रमेश कुमार से नशीली दवा खरीद चुका था। गुरुवार को जिस समय विकास कुमार पकड़ा गया उस समय वह भी उसके साथ ग्राहक को नशीली दवा की सप्लाई देने जा रहा था। उल्लेखनीय है कि सदर थाना पुलिस की टीम ने 20 फरवरी की रात रोही पक्का सारणा के पास एलएलडब्ल्यू नहर की पुलिया पर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनके पास से एनडीपीएस घटक युक्त सिरप की 35 शीशियां बरामद हुई। पुलिस ने नशीली दवा व बाइक जब्त कर आरोपी रमेश कुमार जाट व विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
ऑनलाइन खाईवाली करते गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से सट्टे की खाइवाली करते पांच जनों को पकड़ा। उनके कब्जे से 1 लाख 63 हजार 453 रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब के अलावा सट्टा लगाने में इस्तेमाल हो रहे पांच लैपटॉप, चार की बोर्ड, पांच मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप चार्जर भी बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात दुर्गा कॉलोनी में शनि मंदिर वाली गली स्थित मकान में पुलिस ने दबिश दी। वहां से ऑनलाइन सट्टे की खाइवाली करते सोनू महंत (28) पुत्र शशि महंत निवासी वार्ड 43 सुरेशिया, प्रिंस कुक्कड़ (24) पुत्र प्रेम कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड 56 सुरेशिया, हेमंत उर्फ सोनू (28) पुत्र शिवकुमार नाई निवासी वार्ड 16 गांधीनगर, अकरम (23) पुत्र लियाकत अली निवासी नई आबादी गली नम्बर 5 टाउन हाल वार्ड 30 रूपनगर टाउन व इन्द्रजीत (21) पुत्र कन्हैया मेघवाल निवासी वार्ड 16 गांधीनगर को गिरफ्तार कर लिया।

Home / Hanumangarh / नशीली दवा की तस्करी का आरोपी खुद ही बन गया मेडिकेटेड नशे का आदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो