scriptदीवार के ऊपर से हनुमानगढ़ जिला जेल में फेंका नशीला पदार्थ | Drugs thrown over the wall in Hanumangarh district jail | Patrika News

दीवार के ऊपर से हनुमानगढ़ जिला जेल में फेंका नशीला पदार्थ

locationहनुमानगढ़Published: Jun 15, 2021 09:49:51 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. जिला जेल में एक बार फिर चारदीवारी के ऊपर से आपत्तिजनक वस्तुओं के पैकेट फेंकने का मामला सामने आया है।

दीवार के ऊपर से हनुमानगढ़ जिला जेल में फेंका नशीला पदार्थ

दीवार के ऊपर से हनुमानगढ़ जिला जेल में फेंका नशीला पदार्थ

दीवार के ऊपर से हनुमानगढ़ जिला जेल में फेंका नशीला पदार्थ
– जेल प्रहरी ने जब्त किए पैकेट
– 60 ग्राम गांजा-अफीम व दो मोबाइल मिले पैकेट में
हनुमानगढ़. जिला जेल में एक बार फिर चारदीवारी के ऊपर से आपत्तिजनक वस्तुओं के पैकेट फेंकने का मामला सामने आया है। जिला कारागृह में सोमवार को अज्ञात जना गांजा-अफीम, मोबाइल फोन एवं चार्जर डालकर दीवार के ऊपर से पैकेट फेंक कर फरार हो गया। हालांकि जेल प्रहरी ने पैकेट जब्त कर लिए। ऐसे में यह सामग्री बंदियों के हत्थे नहीं चढ़ सकी। इस संबंध में जंक्शन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी जांच टाउन थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार जिला जेल की चारदीवारी के ऊपर से सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे अज्ञात व्यक्ति दो पैकेट फेंककर फरार हो गया। जेल प्रहरी ने जेल अधिकारियों तथा जंक्शन पुलिस को सूचना दी। जंक्शन थाने से एसआई विशु वर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंची। पैकेट के अंदर 45 ग्राम अफीम, 15 ग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन तथा चार्जर बरामद किया गया। अज्ञात के खिलाफ जंक्शन थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पहले यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त सामग्री किसी बंदी के लिए फेंकी गई थी। इसके बाद पैकेट फेंकने वाले की शिनाख्त में आसानी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो