scriptदवा तस्करी में वांटेड सप्लायर को सदर पुलिस ने 5500 नशीली गोलियों सहित दबोचा | Drugs with 5500 narcotic pills were given to the Wanted Supplier in d | Patrika News

दवा तस्करी में वांटेड सप्लायर को सदर पुलिस ने 5500 नशीली गोलियों सहित दबोचा

locationहनुमानगढ़Published: Apr 05, 2019 11:31:24 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh ndps ka mamla

दवा तस्करी में वांटेड सप्लायर को सदर पुलिस ने 5500 नशीली गोलियों सहित दबोचा

दवा तस्करी में वांटेड सप्लायर को सदर पुलिस ने 5500 नशीली गोलियों सहित दबोचा
– नशीली दवा बरामदगी के मामले में था फरार
– गोलूवाला पुलिस को सौंपी प्रकरण की जांच
हनुमानगढ़. नशीली दवा तस्करी के मामले में वांछित सप्लायर को सदर पुलिस ने पांच हजार से अधिक नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के एक और सहयोगी को लेकर जानकारी मिली है। वही नशीली दवाएं खरीदकर लाता था। पुलिस के अनुसार सदर थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने बुधवार रात गश्त के दौरान रोही चक नौ एसटीजी में एसटीजी नहर के पटड़े पर बैग लेकर जा रहे युवक की तलाशी ली। युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास भी किया। उसके बैग की जांच की तो उसमें ऐम्बिटस कफ सिरप की 103 शीशियां व अल्प्राजोलम के 550 पत्ते बरामद हुए। 550 पत्तों में कुल 5500 टेबलेट थी। आरोपी की पहचान गौरव उर्फ गोरू (30) पुत्र चिमनलाल अरोड़ा निवासी वार्ड नम्बर 17 डबलीवास मौलवी के रूप में हुई। दवा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई दल में रीडर प्रदीपसिंह गिल, हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार व मेजर सिंह भी शामिल थे। आरोपी गौरव उर्फ गोरू नवम्बर 2018 में दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित था। पुलिस ने अमरीक राम निवासी डबलीराठान को नशीली टेबलेट सहित गिरफ्तार किया था। उसने गौरव उर्फ गोरू उसे नशीली टेबलेट की सप्लाई लेने की जानकारी दी थी। मगर आरोपी गौरव मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उसने पूछताछ में बताया कि उसका साथी राहुल उर्फ खंडू नशीली दवाएं खरीदकर लाता था। लेकिन राहुल किससे नशीली दवाएं खरीदता था, इस बारे में वह नहीं जानता। पुलिस ने राहुल उर्फ खंडू की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी हंसराज लूणा को सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो