scriptहनुमानगढ़ के गांव नौरंगदेसर में धारदार हथियारों से हमला कर प्रौढ़ की हत्या | dult killed by attacking with sharp weapons in village Naurangadesar o | Patrika News

हनुमानगढ़ के गांव नौरंगदेसर में धारदार हथियारों से हमला कर प्रौढ़ की हत्या

locationहनुमानगढ़Published: Apr 05, 2020 10:42:32 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. पुरानी रंजिश को लेकर टाउन थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर में शनिवार को करीब आधा दर्जन लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी, गंडासी व लाठियों से हमले में घायल प्रौढ़ को आरोपी मरा समझ कर भाग गए। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हनुमानगढ़ के गांव नौरंगदेसर में धारदार हथियारों से हमला कर प्रौढ़ की हत्या

हनुमानगढ़ के गांव नौरंगदेसर में धारदार हथियारों से हमला कर प्रौढ़ की हत्या

हनुमानगढ़ के गांव नौरंगदेसर में धारदार हथियारों से हमला कर प्रौढ़ की हत्या
– छह जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
– रेफर करने के बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम
हनुमानगढ़. पुरानी रंजिश को लेकर टाउन थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर में शनिवार को करीब आधा दर्जन लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी, गंडासी व लाठियों से हमले में घायल प्रौढ़ को आरोपी मरा समझ कर भाग गए। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टाउन पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इसके बाद रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर टाउन थाना पुलिस ने छह जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच टाउन थाने उप निरीक्षक राजेश आर्य को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार जसकरण सिंह पुत्र करतारङ्क्षसह जटसिख निवासी नौरंगदेसर ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई बिकर सिंह (45) शनिवार को घर पर था। शाम को करीब पौने छह बजे गांव के ही करनैल सिंह पुत्र बंता सिंह, नवदीप उर्फ नवी पुत्र करनैल सिंह, प्रगट सिंह, वीर सिंह, गुरसेवक सिंह व जयपाल उर्फ कालू एक राय होकर आए। उनके हाथों में कुल्हाड़ी, गंडासी व लाठियां थी। आरोपी ने नवदीप सिंह गंडासी से वार किया। इसके बाद जयपाल सहित शेष आरोपियों ने कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला किया। चीख-पुकार सुनकर परिजन व अन्य लोग आए तो आरोपी वहां से फरार हो गए। गंभीर जख्मी बीकर सिंह को जिला अस्पताल लाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे श्रीगंगानगर लेकर रवाना हो गए। वहां निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर शनिवार देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवा दिया। रविवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि प्राथमिकी में हत्या का कोई कारण नहीं बताया गया। मगर ग्रामीणों के अनुसार आपसी रंजिश का मामला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो