हनुमानगढ़

करंट से बुजुर्ग की मौत, विद्युत निगम पर गुस्साए, लगाकर धरना मांगा मुआवजा

हनुमानगढ़. जंक्शन की नई खुंजा में सूरतगढ़-श्रीगंगानगर बाइपास मार्ग पर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। वार्डवासियों ने विद्युत निगम की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए घटनास्थल पर धरना लगा दिया। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की।

हनुमानगढ़Jan 23, 2022 / 06:38 pm

adrish khan

करंट से बुजुर्ग की मौत, विद्युत निगम पर गुस्साए, लगाकर धरना मांगा मुआवजा

करंट से बुजुर्ग की मौत, विद्युत निगम पर गुस्साए, लगाकर धरना मांगा मुआवजा
– विद्युत निगम की लापरवाही को बताया हादसे का कारण
– मुआवजा दिलवाने व विद्युत पोल के चारों तरफ तारबंदी करवाने के लिखित आश्वासन पर माने
हनुमानगढ़. जंक्शन की नई खुंजा में सूरतगढ़-श्रीगंगानगर बाइपास मार्ग पर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। वार्डवासियों ने विद्युत निगम की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए घटनास्थल पर धरना लगा दिया। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की। विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से मुआवजा दिलवाने व विद्युत पोल के चारों तरफ तार फेंसिंग करवाने के लिखित आश्वासन पर आक्रोशित वार्डवासी शांत हुए और धरना समाप्त कर शव उठाया। जानकारी के अनुसार जंक्शन की नई खुंजा, वार्ड नम्बर 4 निवासी भगवानाराम भाट (68) पुत्र भोजाराम भाट रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइपास रोड को पार कर घर के सामने लगे विद्युत पोल के पास से गुजर रहे थे। विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण जब वे वहां से गुजरने लगे तो करंट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही वार्ड के लोग वहां एकत्रित हो गए तथा विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव के पास ही धरना शुरू कर दिया। विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजा दिलवाने व भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए बाइपास मार्ग के किनारे लगे विद्युत पोल के चारों तरफ तारबंदी करवाने की मांग की। मांग पूरी न होने तक उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई, एएसआई जयसिंह व मघरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा तहसीलदार दानाराम मीणा व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप पूनिया, कनिष्ठ अभियंता संदीप सहारण, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, रामस्वरूप भाटी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने वार्डवासियों से समझाइश के प्रयास किए। आखिरकार विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लिखित में दिया कि बीस दिन में विद्युत पोल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों के तहत तारबंदी करवा दी जाएगी। साथ ही नियमानुसार विद्युत विभाग की तरफ से हरसंभव आर्थिक मदद की जाएगी। तहसीलदार दानाराम मीणा ने भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से सहायता राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इस पर आक्रोशित लोग शांत हुए और मृतक का शव उठाया। धरना करीब एक घंटा चला। जंक्शन पुलिस ने टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। इस संबंध में मृतक भगवानाराम के बेटे हंसराज भाट ने मर्ग दर्ज करवाई है।

Home / Hanumangarh / करंट से बुजुर्ग की मौत, विद्युत निगम पर गुस्साए, लगाकर धरना मांगा मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.