script

तीन माह के विद्युत बिल हो माफ, 200 यूनिट तक ग्रामीणों को निशुल्क मिले बिजली सप्लाई

locationहनुमानगढ़Published: Aug 04, 2021 09:50:40 pm

Submitted by:

adrish khan

तीन माह के विद्युत बिल हो माफ, 200 यूनिट तक ग्रामीणों को निशुल्क मिले बिजली सप्लाई- विभिन्न मांगों को लेकर आप पार्टी सीएम के नाम सौंपेगी ज्ञापन, चलाया हस्ताक्षर अभियानहनुमानगढ़. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना काल के बाद आई समस्या के समाधान की मांग उठाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया है

तीन माह के विद्युत बिल हो माफ, 200 यूनिट तक ग्रामीणों को निशुल्क मिले बिजली सप्लाई

तीन माह के विद्युत बिल हो माफ, 200 यूनिट तक ग्रामीणों को निशुल्क मिले बिजली सप्लाई

तीन माह के विद्युत बिल हो माफ, 200 यूनिट तक ग्रामीणों को निशुल्क मिले बिजली सप्लाई
– विभिन्न मांगों को लेकर आप पार्टी सीएम के नाम सौंपेगी ज्ञापन, चलाया हस्ताक्षर अभियान
हनुमानगढ़. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना काल के बाद आई समस्या के समाधान की मांग उठाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया है। अभियान की शुरूआत तहसीलों से की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधेली, टोपरिया, सरदारपुरा खालसा, कनवानी ,चाईया, बुधवालिया आदि गावो में जाकर आमजन के हस्ताक्षर करवाए गए। पार्टी के जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि कोरोना काल में राजस्थान के लोगों की आर्थिक स्थिति एवं काम धन्धों को देखतें हुए प्रदेश सरकार को आमजन को राहत दी जानी चाहिए थी जिससे जनता पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को कुछ कम किया जा सके। लेकिन ऐसा कुछ नही किया गया। इसके कारण जनता आर्थिक रूप से परेशान है। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में कोरोनकाल के चलते आर्थिक रूप से परेशान आमजन के हस्ताक्षर करवाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से कोरोनाकाल के समय के 3 माह के बिजली बिल माफ करने, राजस्थान की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बिजली बिलों में शामिल सभी अनावश्यक चार्जेज हटा कर बिजली दरों में कमी करने, बिजली चोरी, भ्रष्टाचार एवं कम्पनीयों के कुप्रबन्ध के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जनता को राहत देने, बिजली कम्पनीयों के कभी भी पूरा न होने वाले घाटे को लेकर कम्पनीयों के हिसाब किताब की ऑडिट कैग से करवा कर सामाजिक अंकेक्षण करवाने, राजस्थान के किसानों को खेती कार्य हेतु मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर चुन्नीराम लूणा, कृष्ण कुमार, चुन्नी लाल शर्मा, गुरबक्श सिंह, करनैल सिंह, कृष्ण कुमार, बनवारी लाल, राजेंद्र कुमार, गणेश आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो