script‘हर घर को बिजली सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध’ | electricity to every house | Patrika News

‘हर घर को बिजली सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध’

locationहनुमानगढ़Published: Jul 01, 2018 09:30:16 pm

Submitted by:

vikas meel

विद्युत उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर हो चुका है। गांव-ढाणी में सौभाग्य योजना के तहत मात्र पचास रुपए में विद्युत कनेक्शन लिया जा सकता है।

demo pic

demo pic

नोहर.

विद्युत उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर हो चुका है। गांव-ढाणी में सौभाग्य योजना के तहत मात्र पचास रुपए में विद्युत कनेक्शन लिया जा सकता है। सरकार हर घर-ढाणी में बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात देवस्थान एवं गोपालन मंत्री राजकुमार रिणवां ने जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता (ग्रामीण) के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है।


ग्रामीण एक मुश्त पांच सौ रुपए या फिर मात्र पचास रुपए की दस किश्तें देकर विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। विधायक अभिषेक मटोरिया ने बताया कि शहर में करोड़ों रुपए की लागत से शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, अम्बेडकर छात्रावास, गौरव पथ का निर्माण पूरा हो चुका है। शीघ्र ही जनसहभागी योजना मेें एक करोड़ की लागत से रामचन्द्र मटोरिया की स्मृति में पंचायत समिति मार्ग तथा राज्य सरकार की ओर से चार करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित कली भट्टा सहित अन्य मार्गों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया की डिस्कॉम के नवस्थापित सहायक अभियंता कार्यालय से खुईयां, थालड़का, ललानियां, गोरखाना जीएसएस के अंतर्गत आने वाला प्रत्येक गांव लाभांवित होगा। मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मेहरूनिशा टाक ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान अमरङ्क्षसह पूनियां, पूर्व सांसद रामसिहं कस्वां, डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर प्रेमराज धोबी, एसई महेन्द्रसिंह चारण, एक्सईएन रिछपाल चारण, एईएन मदनलाल शर्मा, पार्षद गंगाराम पांडिया, राजकुमार बचवानी, उपप्रधान धर्मवीर गोधा, ऋषि जमालिया, छोटू सेवग, मोहन डाबी, प्रद्युम्न व्यास, ओम लालवाणी, विस्तारक मुकेश मित्तल, भगतराम मंूड, मुरली छिंपा आदि मौजूद थे।


गोशाला का अवलोकन
नोहर. देवस्थान एवं गोपालन मंत्री राजकुमार रिणवां ने कस्बे की श्री गोशाला का अवलोकन किया। इस मौके पर मंत्री ने सरकार की ओर से गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। वर्तमान भाजपा सरकार गौशालाओं के हालातों को और अधिक सुधारने की दिशा में निरंतर कार्यरत है। इस मौके पर श्री गोशाला के अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल चाचाण, पालिकाध्यक्ष अमित चाचाण, सुखदेव भिडासरा, रामचंद्र पारीक, सुभाष कंदोई, अनिष सर्राफ, मांगीलाल पंडा, किशन पंडा, पूनम साहेवाल, संतलाल तिवाड़ी, हरि मित्रुका, मुरली छिंंपा मौजूद थे। (पसं.)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो