scriptअनुदान राशि का लाभ अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को दिलाने पर जोर | Emphasis on getting the benefit of subsidy amount to more and more mil | Patrika News

अनुदान राशि का लाभ अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को दिलाने पर जोर

locationहनुमानगढ़Published: Aug 06, 2022 09:55:39 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत मिल रही अनुदान राशि का लाभ अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों को मिलना चाहिए। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उक्त विचार गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोर ने व्यक्त किए।
 

अनुदान राशि का लाभ अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को दिलाने पर जोर

अनुदान राशि का लाभ अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को दिलाने पर जोर

अनुदान राशि का लाभ अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को दिलाने पर जोर
-गंगमूल डेयरी की जोनल बैठक आयोजित

हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत मिल रही अनुदान राशि का लाभ अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों को मिलना चाहिए। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उक्त विचार गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोर ने व्यक्त किए।
शनिवार को गंगमूल डेयरी प्रांगण में हनुमानगढ़ क्षेत्र की दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के पदाधिकारियों की जोनल बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मोर ने उक्त विचार रखे। मोर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार सभी दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाली अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में ही भिजवाई जावेगी । यह राशि राज्य सरकार से आती है इसलिए संघ स्तर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
गंगमूल के प्रबन्ध संचालक उग्रसेन सहारण ने कहा कि जोनल बैठक बुलाने का मकसद समितियों एवं संकलन केन्द्रों के पदाधिकारियों से आमने सामने बैठकर उनकी समस्या एवं सुझाव सुनना है। सहारण ने कहा कि दुग्ध समितियों के सदस्यों को यदि कोई समस्या होती है तो हमें उसकी पीड़ा होती है इसलिए समस्या का त्वरित एवं उचित समाधान किया जाएगा । उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि किसी भी उत्पाद की बिक्री उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
समिति पर दूध छान कर लेवें एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। सहारण ने कहा कि श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में एसएनएफ कम आ रही है इसमें सुधार हेतु समस्त समिति पदाधिकारी प्रयास करें एवं एसएनएफ को बढ़ाएं ताकि दूध की परिवहन व्यय एवं प्रोसेस व्यय कम किया जा सके। जोनल बैठक में उपस्थित सदस्यों को संघ के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह सहारण, संचालक मण्डल के सदस्य दीपा राम मूंड, शंकर लाल कलवाणियां, श्योपत राम बाना, विनोद भादू, प्रबन्धक पीएंडआई डॉ. आर के शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया। जोनल बैठक में संघ के अतिरिक्त निजी सचिव मोहन लाल मोठसरा, हनुमानगढ़ क्षेत्र की प्रभारी अनिता मंडा के अतिरिक्त विभिन्न दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों एवं संकलन केन्द्रों के लगभग 70-80 पदाधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो