हनुमानगढ़

वारदात के तरीके से मिले सुबूत, एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी का इंजीनियर ही निकला लुटेरा

हनुमानगढ़. करीब 14 मिनट में चार लाख रुपए से ज्यादा की नकदी चुराने के मामले का खुलासा शुक्रवार को टाउन पुलिस ने कर दिया। इस वारदात का मास्टर माइंड बैंक को एटीएम सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का इंजीनियर ही निकला।

हनुमानगढ़Jan 21, 2022 / 05:42 pm

adrish khan

वारदात के तरीके से मिले सुबूत, एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी का इंजीनियर ही निकला लुटेरा

वारदात के तरीके से मिले सुबूत, एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी का इंजीनियर ही निकला लुटेरा
– हनुमानगढ़ टाउन में एटीएम से चार लाख रुपए से अधिक की नकदी निकालने के मामले में दो गिरफ्तार
– दस जनवरी को दर्ज कराया गया था मामला
हनुमानगढ़. करीब 14 मिनट में चार लाख रुपए से ज्यादा की नकदी चुराने के मामले का खुलासा शुक्रवार को टाउन पुलिस ने कर दिया। इस वारदात का मास्टर माइंड बैंक को एटीएम सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का इंजीनियर ही निकला। पुलिस ने आरोपी इंजीनियर राजेश कुमार रामदासिया व उसके साथी अनिल सोनी निवासी सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। अब पुलिस लूटी गई नकदी बरामदगी को लेकर आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। साथ ही किसी अन्य की संलिप्तता को लेकर भी पड़ताल कर रही है। इस संबंध में दस जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने वारदात स्थल की सीसीटीवी फुटेज, वारदात के तरीके, मुखबिरों की सूचना, वारदात में इस्तेमाल कार आदि की जांच के आधार पर आरोपियों को दबोचा है।
14 मिनट में चुराए थे चार लाख से ज्यादा
एटीएम से तोडफ़ोड़ किए बगैर ही 14 मिनट के भीतर चार लाख बीस हजार रुपए से अधिक की चोरी की यह वारदात नौ जनवरी की रात को अंजाम दी गई थी। टाउन धानमंडी के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अज्ञात जना नकदी निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखा था। बैंक प्रबंधन को दस जनवरी की अल सुबह एटीएम से नकदी निकलने का पता चला था। पुलिस ने एटीएम के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो रात करीब 4 बजकर 37 मिनट पर दस्ताने व नकाब पहने एक व्यक्ति एटीएम रूम में घुसता दिखा। पहले उसने एटीएम मशीन का लॉक खोलने का प्रयास किया। इस दौरान वह एटीएम रूम से दो बार बाहर गया और कुछ देर बाद दोबारा भीतर आया। लगभग 4 बजकर 51 मिनट पर वह लॉक खोलकर नकदी चुरा ले गया। पुलिस का अनुमान था कि अज्ञात चोर बहुत शातिर है। एटीएम मशीन में तोडफ़ोड़ किए बगैर ही वह आसानी से लॉक खोलकर करीब 14 मिनट में ही लाखों रुपए चुरा ले गया।

Home / Hanumangarh / वारदात के तरीके से मिले सुबूत, एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी का इंजीनियर ही निकला लुटेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.