scriptइम्तिहान खत्म, परिणाम का इंतजार | exaam | Patrika News

इम्तिहान खत्म, परिणाम का इंतजार

locationहनुमानगढ़Published: May 27, 2019 05:03:38 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

exaam

इम्तिहान खत्म, परिणाम का इंतजार

इम्तिहान खत्म, परिणाम का इंतजार
-जिले में 19237 ने दी प्री-बीएसटीसी की परीक्षा
-परीक्षा के लिए 20498 ने करवाया था पंजीयन
……..फोटो……..
हनुमानगढ़. जिले में प्री बीएसटीसी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में कहीं भी नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार रहेगा। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के तत्वावधान में रविवार को हुई डीएलईडी (बीएसटीसी) प्रवेश परीक्षा में 19,237 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इम्तिहान के बाद जिला संग्रहण केंद्र बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में 5५ केन्द्रों के प्राधिकृत अधिकारियों ने परीक्षा सामग्री जमा करवाई। जिला पर्यवेक्षण अधिकारी मोहित मान व मूलचंद बोहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 46 केन्द्र, संगरिया में नौ केन्द्र पर कुल 20,498 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें रविवार को संपन्न परीक्षा में कुल 19,237 (93.85 प्रतिशत) परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 1261 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। संग्रहण केंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि 5५ केन्द्रों में सबसे बड़ा परीक्षा केन्द्र बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज रहा। जहां 1488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए तैनात किए गए जिला समन्वयक व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के पास मूल दस्तावेज व पहचान पत्र नहीं थे उन्हे एक बार केन्द्र के गेट पर रोका गया। बाद में कॉलेज को प्राप्त दस्तावेजों से मिलान कर आवेदक के सही होने के बारे में आश्वस्त होने पर ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया। सहायक निदेशक राकेश सेठी ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रत्येक केन्द्र पर केंद्राधीक्षक व प्राधिकृत अधिकारी लगाए गए थे। डाइट प्राचार्य गौरीशंकर सहारण व उप प्राचार्य महेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में कहीं भी नकल का मामला सामने नहीं आया। परीक्षा के सफल संचालन में जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, जिला नियंत्रक कक्ष प्रभारी पवन कौशिक, प्राचार्य सीताराम, अश्वनी शर्मा, बेबी हैप्पी कॉलेज के चैयरमैन आशीष विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उपप्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा आदि ने योगदान रहा। परीक्षा समाप्त होने पर शहर में रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बढऩे से कुछ मिनट के लिए जाम की स्थिति बन गई। टे्रफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था बहाल करने में पसीना बहाना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो