scriptरिकॉर्ड में मिले नकली चालान, कई ने नोटिस के बाद जमा कराई राशि | Fake invoices found on record, many deposited after notice | Patrika News

रिकॉर्ड में मिले नकली चालान, कई ने नोटिस के बाद जमा कराई राशि

locationहनुमानगढ़Published: Dec 10, 2019 11:56:01 am

Submitted by:

Anurag thareja

रिकॉर्ड में मिले नकली चालान, कई ने नोटिस के बाद जमा कराई राशि15 शराब ठेकेदारों ने किया एक करोड़ एक लाख से अधिक का गबनबैंक की मोहर लगाकर जाली चालान इंद्राज करने आदि के आरोप

रिकॉर्ड में मिले नकली चालान, कई ने नोटिस के बाद जमा कराई राशि

रिकॉर्ड में मिले नकली चालान, कई ने नोटिस के बाद जमा कराई राशि

रिकॉर्ड में मिले नकली चालान, कई ने नोटिस के बाद जमा कराई राशि
15 शराब ठेकेदारों ने किया एक करोड़ एक लाख से अधिक का गबन
बैंक की मोहर लगाकर जाली चालान इंद्राज करने आदि के आरोप

रावतसर. शराब ठेकेदारों के खिलाफ स्थानीय थाने में एक करोड़ एक लाख चार हजार एक सौ अस्सी रुपए के गबन का मामला सोमवार को दर्ज किया गया। इसमें पिछले व चालू वित्तीय वर्ष में अलग-अलग राशि का गड़बड़झाला करने का आरोप लगाया गया है। जहां चालू वित्तीय वर्ष में 45 लाख रुपए से अधिक तो पिछले वित्तीय वर्ष में 55 लाख रुपए से अधिक का गबन करने का आरोप लगाया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में गबन करने वालों ने तो नोटिस के बाद राशि राजकोष में जमा करवा दी। मगर पिछले वित्तीय वर्ष में गड़बड़ी करने वालों में कई ने राशि जमा नहीं कराई तथा ना ही नोटिस का जवाब दिया। वर्ष 2018-19 व 2019-20 में बंैक की मोहर लगा जाली चालान विभागीय वेबसाइट पर इन्द्राज करवाने, राजकोष को नुकसान पहुंचाने आदि के आरोप ठेकेदारों पर लगाए गए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201 में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आबकारी निरीक्षक आशीष स्वामी ने मामला दर्ज करवाया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में वृत कार्यालय आबकारी निरीक्षक वृत रावतसर में विशेष लेखा जांच में 6 मदिरा की दुकानों पर कुल 45 लाख 92 हजार 200 रुपए का गबन सामने आया है। इसमें शिमला पत्नी भूपसिंह निवासी वार्ड 9, रावतसर मदिरा कम्पोजिट दुकान समूह खोडा के वर्ष 2019-20 के 5 जाली चालान की कुल राशि 6 लाख 27 हजार एक सौ रुपए थी। पालाराम चक 12 केडब्ल्यूडी रावतसर की दुकान कम्पोजिट दुकान समूह 99 आरडी ने 6 जाली चालान की कुल राशि 4 लाख 77 हजार पांच सौ रुपए थी। सरोज पत्नी ओमप्रकाश निवासी खेदासरी ने 7 लाख एक हजार सात सौ रुपए की राशि का गबन किया। गीता पत्नी शीशपाल निवासी धानसिया ने 13 लाख 64 हजार 5 सौ रुपए का गबन किया। कानाराम पुत्र गोविन्दराम निवासी वार्ड 2 भोजेवाला तहसील सूरतगढ़, कम्पोजिट दुकान समूह हरदासवाली ने 4 लाख 6 हजार 4 सौ रुपए का गबन किया। सोनू पत्नी महेन्द्रसिंह निवासी गांव जोजासर देशी मंदिरा कम्पोजिट दुकान समूह न्यौलखी ने 10 लाख 15 हजार रुपए का गड़बड़झाला किया। नोटिस के बाद इन सभी आरोपियों ने राशि राजकोष में जमा करवा दी। इन प्रकरण की प्रारंभिक विभागीय जांच में दुकानों के अनुज्ञापत्रधारी व संचालकों के साथ विभाग के इन्द्रजीत सिंह, अतिरिक्त प्रभार कार्यालय रावतसर की मिलीभगती से गबन किया गया।
कई जनों पर गमन का मामला
भादरा. भादरा पुलिस थाना में सोमवार को आबकारी निरीक्षक गुरनामसिंह ने वित्तीय वर्ष 2019 – 20 में सात मदिरा दुकानों की 12 लाख 63 हजार 858 रूपए के गबन को लेकर ठेकेदारों व उनके अज्ञात सहयोगियों तथा आबकारी विभाग के कनिष्ट सहायक इन्द्रजीत के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार आबकारी निरीक्षक के वृत्त कार्यालय में विशेष लेखा जांच द्वारा सात मदिरा दुकानों की राशि का गबन सामने आया है। ग्राम जाटान निवासी कपिल यादव, ठेकेदार के चार जाली चालान से 5 लाख 73 हजार रूपये की राशि, दूसरे अनुज्ञाधारी ममता पत्नि ओमप्रकाश निवासी रामपुरा बगडिया कागदाना के 4 लाख 46 हजार 700 रूपये व वार्ड नं0 11 निवासी जयसिंह पुत्र रामजस अनुज्ञाधारी के दो चालानों से 2 लाख 43 हजार रूपये की मदिरा जाली चालानों के माध्यम से उठाई गई। इसको लेकर आबकारी विभाग द्वारा जारी किये गये नोटिस पर ठेकेदारों ने उक्त राशि आबकारी विभाग में जमा करवा दी। किन्तु बैंक में प्रस्तुत किये गये फर्जी चालानों के चलते 2019-20 में ठेकेदारों, अज्ञात सहयोगियों व बैंक कर्मियों ने साजिश पूर्ण ढंग से आबकारी राशि हड़प करने तथा मदिरा उठाने के मामले में जांच की मांग की गई है।
प्राथमिकी में वर्ष 2018-19 की विशेष लेखा जांच दल द्वारा की गई जांच करने पर मदिरा की 14 दुकानों के 38 चालानों की जांच में आबकारी विभाग को 37 लाख 54 हजार 380 रूपये का भी गबन सामने आया है। इन 14 अनुज्ञाधारियों को नोटिस देकर बकाया राशि या गबन की गई राशि के बारे में अवगत करा दिया गया है। जिसमें तीन मदिरा दुकानों के ठेकेदारों ने नवीन जमा चालान की प्रतियां पेश की है। 14 देशी मदिरा अनुज्ञाधारियों के विरूद्ध 37 लाख 54 हजार 380 रूपये की गबन राशि मानी गई है।
प्राथमिकी में चालानों पर बैंक की फर्जी प्राप्ति रसीद कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर देशी मदिरा के परमिट जारी करने, राजकीय राजस्व प्राप्ति के चालानों को राजकीय रिकार्ड से गायब करने एवं चालानों की बरामदगी के लिए कार्यालय के तत्कालीन कनिष्ट सहायक इन्द्रजीत के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्राथमिकी के साथ 5 दिसम्बर 2019 की विभागीय जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन की पत्रावली के 31 पृष्ठ व मदिरों दुकानों के प्रस्तुत जाली चालान संलग्र किये गये है। वर्ष 2019-20 के साथ साथ वर्ष 2018-19 की बकाया संबंधी एवं गबन संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। भादरा पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता 408, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।
गत वर्ष 55 लाख का गबन
वर्ष 2018-19 की विशेष लेखा जांच में आबकारी वृत रावतसर की कुल 16 मदिरा दुकानों के 52 चालानों की जांच में 63 लाख 10 हजार 8 सौ 88 रुपए का गबन पाया गया। बाद में जांच में 5511980 का गड़बड़झाला मिला। सभी 52 चालान में से 49 चालान विभागीय रिकॉर्ड में नहीं पाए गए। मगर 2 लाख 21 हजार 10 रुपए के तीन चालान बैंक की जाली मोहर लगे हुए मिले हैं। सभी 16 अनुज्ञापत्र धरियों को नोटिस दिया गया। केवल 7 ने जवाब प्रस्तुत कर चालान की प्रतियां पेश की। मिलान करने पर राशि जमा होना पाई गई। इस प्रकार 7 लाख 98 हजार 9 सौ 8 रुपए का सही मिलान हो गया। पूर्व में तकनीकी कारणों से मिलान नहीं हो पाया था। इस प्रकार कुल 5511980 रुपए का गबन पाया गया जो 9 अनुज्ञापत्र धारियों से संबधित है। आदराम पुत्र मनफूलराम जाट निवासी टोपरिया ने 4 लाख 14 हजार रुपए का गबन किया। अशोक कुमार पुत्र गोपीराम निवासी अबोहर ने 16 लाख 54 हजार 9 सौ रुपए का गबन किया। नोटिस के बाद एक लाख 40 हजार रुपए जमा करवा दिए। कमला पत्नी गोपीराम निवासी अबोहर ने 19 लाख 93 हजार 6 सौ रुपए का गबन किया। नोटिस के बाद 2 लाख जमा कराए। पालाराम पुत्र चन्दूराम निवासी धानसिया ने 40 हजार 50 रुपए का गबन किया। नोटिस का जवाब नहीं दिया। कृष्ण कुमार पुत्र भादरराम निवासी वार्ड 5, झेदासर ने 1 लाख 39 हजार 4 सौ 50 रुपए का गबन किया। नोटिस का जवाब नहीं दिया। सुनील पुत्र इन्द्रपाल निवासी रामपुरा उर्फ रामसरा, टिब्बी ने 6 लाख 43 हजार 6 सौ 20 रुपए की गड़बड़ी की। नोटिस का जवाब नहीं दिया। बैंक की जाली मोहर का चालान रिकॉर्ड में है। विनोद पुरी पुत्र सूरजपुरी निवासी देवासर ने 32 हजार 8 सौ 20 रुपए का गबन किया। नोटिस का जवाब नहीं दिया। भीम सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी 2 बीजेडब्ल्यू भोजेवाला ने 2 लाख 35 हजार 9 सौ 10 रुपए का गबन किया। नोटिस का जवाब नहीं दिया। लक्ष्मी कंवर पत्नी भीम सिंह निवासी 12 केडब्ल्यूडी ने 3 लाख 57 हजार 6 सौ 30 रुपए का गबन किया। नोटिस का जवाब नहीं दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो