राजकीय सम्मान के साथ पुलिसकर्मी को विदाई
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राजस्थान के बारां जिले में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी विनोद पुत्र जोगाराम भादू का अंतिम संस्कार पैतृक गांव धोलीपाल में किया गया। रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ विनोद को अंतिम विदाई दी गई।
हनुमानगढ़
Updated: March 07, 2022 09:21:51 am
राजकीय सम्मान के साथ पुलिसकर्मी को विदाई हनुमानगढ़. राजस्थान के बारां जिले में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी विनोद पुत्र जोगाराम भादू का अंतिम संस्कार पैतृक गांव धोलीपाल में किया गया। रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ विनोद को अंतिम विदाई दी गई। राजकीय सम्मान के साथ जिस समय विनोद को अंतिम विदाई दी जा रही थी, उस समय मौजूद लोगों की आंखे नम हो रही थी। अंतिम संस्कार में सेवानिवृत्त कलक्टर डॉ. एसपी सिंह सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए। डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि विनोद होनहार था। उन्होंने कलक्टर रहते उसे अपने निजी सुरक्षा में रखा था। विनोद के पिता ने दूध बेचकर बच्चों को शिक्षित किया था।
............................
आश्वासन पर माने, धरना स्थगित
हनुमानगढ़. गोशाला व डिस्ट्रिक पार्क के नजदीक हड्डरोड़ी शिफ्ट होने के विरोध में 15 फरवरी से गोसेवकों व स्थानीय लोगों का चल रहा धरना 20 दिन बाद प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ। गोसेवकों ने बताया कि डिस्ट्रिक पार्क, गौशाला, बिश्नोई समाज की कल्याण भूमि, क्रिशचन समाज की कल्याण भूमि, नवनिर्मित कैंसर चिकित्सालय, पशु मेला ग्राउंड व नई हाउसिंग बोर्ड के नजदीक हड्डारोड़ी शिफ्ट होने के विरोध में गौसेवकों व स्थानीय लोगों द्वारा बेमियादी धरना जारी था। उन्होने बताया कि उक्त हड्डारोडी यहां शिफ्ट होने से पार्क में रोजाना आने वाले सैकड़ों लोगों के लिए मुसीबत बन गई थी। इसके लिए यह धरना चल रहा था। रविवार को प्रशासन के आश्वासन पर आम नागरिकों द्वारा गोमाता के जयकारे लगाकर धरने को स्थगित किया। गौसेवकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन अपने वायदे से मुकरता है तो यह आन्दोलन फिर से शुरू किया जाएगा। इस मौके पर संदीप सहारण, साहबराम सहारण, बिश्नोई समाज की कल्याण भूमि समिति के सदस्य हनुमान सिंह बिश्नोई, आत्माराम गोदारा, राकेश यादव, धन्नाराम, अश्व मेला समिति के अध्यक्ष धन सिंह सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे।

राजकीय सम्मान के साथ पुलिसकर्मी को विदाई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
