scriptराजस्थान में चल रहे बारिश के दौर से किसानों को भारी नुकसान, सदमे में आया अन्नदाता | Farmer's crop Spoiled Due to Heavy rain in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में चल रहे बारिश के दौर से किसानों को भारी नुकसान, सदमे में आया अन्नदाता

locationहनुमानगढ़Published: Sep 23, 2018 05:19:40 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़/संगरिया ।

राजस्थान में लगातार तीन दिनों से चल रहे मौसम परिवर्तन का असर राज्य के जिलों में बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुमान के बाद प्रदेश में लगातार बारिश जारी है और कई जिलों में किसानों को हो रही बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में भी बारिश कुछ यही हाल है। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में दो दिनों से हो रही लगातार बरसात से जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है।
शनिवार से ही इलाके में दिन-रात रुक-रुककर रिमझिम हो रही है। रविवार को भी मौसम यथावत ही बना रहा ठंडी हवाएं चलती रही और बादल छाए रहे। जिससे शहर व गांवों के निचले इलाके व गलियां आदि पानी से भर गए।
READ :- BJP गरीबों के हित की पार्टी ‘भाजपा ही है जो गरीब चाय बेचने वाले को पीएम बनाती है’ : शाह

उधर, खेतों में जल भराव होने से मूंग की फसल को नुकसान होने की आशंका किसानों ने जताई। गांव कीकरवाली के पंच रामनिवास व कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र छिंपा ने बताया कि मूंग व काटे गए ग्वार की फसल का बरसात से हुए नुकसान का आंकलन उपरांत रिपोर्ट कृषि विभाग को भेजी जाएगी।
तहसीलदार सत्यनारायण सुथार ने बताया कि दो दिनों में 25 एमएम बरसात मापी गई है, लेकिन नुकसान की कहीं से सूचना नहीं मिली है। बरसात को देखते हुए जरुरत के अनुसार उचित प्रबंध किए गए हैं। वहीं किसानों का कहना है कि बारिश हुए खराब हुई फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अधिक खराब हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो