हनुमानगढ़

किसानी ले बैठी जान, कीटनाशी का छिड़काव करते किसान की मौत

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 05, 2019 / 12:02 pm

adrish khan

किसानी ले बैठी जान, कीटनाशी का छिड़काव करते किसान की मौत

किसानी ले बैठी जान, कीटनाशी का छिड़काव करते किसान की मौत
– गांव 22 एनडीआर के पास खेत में कर रहा था कीटनाशी का छिड़काव
– अचेत होकर गिरा किसान, अस्पताल में तोड़ा दम
हनुमानगढ़. खेत में शुक्रवार को कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए किसान की तबीयत बिगड़ गई। उसने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में टाउन थाने में शनिवार को मर्ग दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार निवासी 22 एनडीआर ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता पतराम जाट (50) पुत्र सहीराम जाट शुक्रवार को खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। वहां दवा के असर से वे अचेत हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
जहर खाकर युवक ने दी जान
हनुमानगढ़ जंक्शन में चूना फाटक के नजदीक रहने वाले युवक की जहरीली गोलियां खाने से मौत हो गई। उसका श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। यद्यपि इस संबंध में जंक्शन थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। जानकारी के अनुसार संतोष बिहारी (33) पुत्र विजय बिहारी निवासी बिहार हाल चूना फाटक ने शुक्रवार को घर में सल्फास की गोलियां खा ली थी। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार संतोष कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। वह चूना फाटक के पास अंडे व चाय की रेहड़ी लगाता था।

Home / Hanumangarh / किसानी ले बैठी जान, कीटनाशी का छिड़काव करते किसान की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.