scriptकिसान हो रहा बर्बाद, सरकार करे राहत पैकेज की घोषणा, सात को प्रदर्शन करने की चेतावनी | Farmers are being wasted, government should announce relief package, w | Patrika News

किसान हो रहा बर्बाद, सरकार करे राहत पैकेज की घोषणा, सात को प्रदर्शन करने की चेतावनी

locationहनुमानगढ़Published: Jul 31, 2020 07:20:06 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. किसानों की फसलें चौपट हो रही है। लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह के राहत पैकेज की घोषणा नहीं की जा रही है। जो यह बताने को काफी है कि सरकार किसान हितों को लेकर कितनी गंभीर है। यह बात शुक्रवार को प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी हनुमानगढ़ के पदाधिकारियों ने कही।
 

किसान हो रहा बर्बाद, सरकार करे राहत पैकेज की घोषणा, सात को प्रदर्शन करने की चेतावनी

किसान हो रहा बर्बाद, सरकार करे राहत पैकेज की घोषणा, सात को प्रदर्शन करने की चेतावनी

किसान हो रहा बर्बाद, सरकार करे राहत पैकेज की घोषणा, सात को प्रदर्शन करने की चेतावनी

हनुमानगढ़. किसानों की फसलें चौपट हो रही है। लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह के राहत पैकेज की घोषणा नहीं की जा रही है। जो यह बताने को काफी है कि सरकार किसान हितों को लेकर कितनी गंभीर है। यह बात शुक्रवार को प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी हनुमानगढ़ के पदाधिकारियों ने कही।
जिले में टिड्डी पर नियंत्रण एवं टिड्डियों के पड़ाव से फसलों में हुए खराबे का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग को लेकर सभी ने एकजुट होकर लड़ाई लडऩे का ऐलान किया । अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष मंगेश चौधरी ने बताया कि सरकार होटल में बंद है तथा किसानों की फसलों में भयंकर नुकसान हुआ लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गई है।
सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है । उन्होंने बताया कि जिले में टिड्डियों द्वारा भयंकर नुकसान हुआ है। इसमे नोहर विधानसभा क्षेत्र के नीमला, थिराणा, खुईयां ,धानसिया, पांडूसर ,जबरासर , मेघाना, दुर्जना, सुदपूरा, भोगराणा, बड़बिराना, राईयावाली, ढाणी रामसरा, भूकरका, बिकराली, जसाना सहित 40 गांव में काफी नुकसान हुआ है। इसका आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है तथा प्रभावी रूप से टिड्डी नियंत्रण की कार्य योजना बनाने की मांग की। माकपा जिला सचिव रघुवीर वर्मा ने बताया कि जिले में टिड्डियों पर नियंत्रण के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। यह किसानों पर सबसे बड़ा संकट है। इसके लिए छिड़काव के लिए दवाई एवं छिड़काव के लिए पर्याप्त मशीनों एवं यंत्रों की व्यवस्था करने की मांग की। वक्ताओं ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा सात अगस्त को पूरे जिले में सभी उपखंड कार्यालय पर मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। किसान सभा सदस्य सुरेंद्र शर्मा, नोहर के सचिव सुरेश स्वामी, विनोद सोनी आदि प्रेसवार्ता में मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो