scriptइंदिरागांधी नहर में रीलाइनिंग कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण, बीबीएमबी की बैठक में दस जून तक का शेयर निर्धारित | Fifty percent completion in Indira Gandhi Canal, share scheduled till | Patrika News

इंदिरागांधी नहर में रीलाइनिंग कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण, बीबीएमबी की बैठक में दस जून तक का शेयर निर्धारित

locationहनुमानगढ़Published: May 18, 2021 08:50:06 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक मंगलवार को वीसी के जरिए हुई। इस दौरान बांधों का जल स्तर कम होने के कारण अभी जून माह में पहले दस दिनों तक के शेयर का निर्धारण ही किया गया।
 

इंदिरागांधी नहर में रीलाइनिंग कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण, बीबीएमबी की बैठक में दस जून तक का शेयर निर्धारित

इंदिरागांधी नहर में रीलाइनिंग कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण, बीबीएमबी की बैठक में दस जून तक का शेयर निर्धारित

इंदिरागांधी नहर में रीलाइनिंग कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण, बीबीएमबी की बैठक में दस जून तक का शेयर निर्धारित
-इंदिरागांधी नहर में बंदी समाप्त होने पर चलेगा 7200 क्यूसेक पानी
-रीलाइनिंग संबंधी पचास प्रतिशत कार्य हुए पूर्ण
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक मंगलवार को वीसी के जरिए हुई। इस दौरान बांधों का जल स्तर कम होने के कारण अभी जून माह में पहले दस दिनों तक के शेयर का निर्धारण ही किया गया। आगे के शेयर का निर्धारण करने के लिए फिर से बीबीएमबी की तकनीकी समिति की बैठक बुलाई जाएगी। मंगलवार को हुई बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने किया।
उन्होंने बताया कि २८ मई को नहरबंदी समाप्त होने पर इंदिरागांधी नहर में ७२००, भाखड़ा में १२००, सिद्धमुख नोहर परियोजना में ६५० क्यूसेक पानी दस जून तक प्रवाहित किया जाएगा। इसमें इंदिरागांधी नहर में दस जून तक पेयजल ही चलाए जाएगा। जबकि गंगकैनाल में २१ मई से दस जून तक २००० क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। बीबीएमबी ने उक्त शेयर के अनुसार पानी देने पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि इंदिरगांधी मुख्य नहर पंजाब व राजस्थान भाग दोनों में इस समय रीलाइनिंग का कार्य चल रहा है। इसके तहत राजस्थान भाग में करीब पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए हैं। चालू वर्ष में शेष कार्य प्रगति पर हैं। प्रोजेक्ट के अनुसार इस बार करीब ४७ किमी क्षेत्र में रीलाइनिंग कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य है। इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़ जिले के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित करीब दस जिलों को जलापूर्ति होती है। रीलाइनिंग कार्य के चलते इस नहर में साठ दिन की बंदी ली जा रही है। 28 मई को नहरबंदी समाप्त होने पर इसमें पानी चलाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो