scriptबारह को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी | Former National President of Congress Rahul Gandhi will address the me | Patrika News

बारह को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

locationहनुमानगढ़Published: Feb 07, 2021 01:40:32 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में बारह फरवरी को सभा करेगी। इसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों को संबोधित करेंगे।
 

बारह को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, तैयारी को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा

बारह को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, तैयारी को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा

बारह को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, तैयारी को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा
हनुमानगढ़. कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में बारह फरवरी को सभा करेगी। इसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जुट गई है। रविवार को प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी तैयारियों का जायजा लेने को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास पर विधायकों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को राहुगल गांधी की सभा से जुड़ी जानकारी दी। डोटासरा ने बताया कि बारह फरवरी को राहुल गांधी की दो सभा होगी। इसमें एक सभा पीलीबंगा व दूसरी श्रीगंगानगर के पदमपुर में रखी गई है। इसे किसान सम्मेलन के नाम दिया गया है। इसमें किसान ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर आएंगे। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से किसानों के प्रति और किसानों ने कांग्रेस के प्रति विश्वास जताया है। जबकि भाजपा की सरकार किसानों का वोट लेकर केंद्र में बनी है। लेकिन सरकार बनाने के बाद अब किसानों को भूलकर पूंजीपतियों के लिए काम करने लगी है। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन को कांग्र्रेस मजबूत करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि किसान सत्तर दिन से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगें मानने को तैयार नहीं हो रही है। प्रदेश में किसानों की आवाज को बुलंद करने तथा आंदोलन का बिगुल बजाने के लिए राहुल गांधी आ रहे हैं। राहुल गांधी की सभा की तैयारी को लेकर हनुमानगढ़ में विधायक आवास पर हुई बैठक में हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण,जिला प्रभारी जिया उर रहमान, मोहम्मद मुश्ताक जोइया, नगर परिषद उप सभापति अनिल खीचड़, सौरभ राठौड़, विजय सिंह चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलदीप नैण, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ आदि भी विधायक आवास पर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो