scriptएक साथ उठी चार अर्थियां तो फूटी रुलाई, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार | Four funeral in one village Hanumangarh road accident | Patrika News

एक साथ उठी चार अर्थियां तो फूटी रुलाई, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

locationहनुमानगढ़Published: Oct 05, 2019 07:32:35 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

परिवार के चार जनों की अर्थियां शनिवार को एक साथ उठी तो सबकी रुलाई फूट पड़ी। सार्दुल ब्रांच नहर के पटड़े पर शुक्रवार को अनियंत्रित हुई कार नहर में गिरने से इसमें सवार परिवार के छह में से चार सदस्य अकाल मौत का शिकार हो गए थे।

 Hanumangarh road accident
संगरिया (हनुमानगढ़)। परिवार के चार जनों की अर्थियां शनिवार को एक साथ उठी तो सबकी रुलाई फूट पड़ी। सार्दुल ब्रांच नहर के पटड़े पर शुक्रवार को अनियंत्रित हुई कार नहर में गिरने से इसमें सवार परिवार के छह में से चार सदस्य अकाल मौत का शिकार हो गए थे। घर के मुखिया समेत उसके तीन बच्चों का शनिवार सुबह हरियाणा के गांव निम्बी (महेंद्रगढ़) में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ।
उल्लेखनीय है कि वार्ड आठ निवासी सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मणराम धानक के ताऊ का बेटा राकेश चार चाचाओं लक्ष्मणराम, कैलाश, रामचंद्र व हरिकृष्ण तथा उनके परिवार से मिलने बुधवार को पत्नी व बच्चों सहित कार पर आया था।
नहर में गिरी कार, दो बेटियों व एक बेटे सहित पिता की मौत

वे शुक्रवार सुबह त्रिदेव मंदिर से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान नाथवाना पुल से पहले अनियंत्रित होकर कार नहर में पलट गई। दर्दनाक हादसे में गांव निम्बी छाजियास जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी पूर्व सरपंच रहे राकेश कुमार (40) पुत्र सुरजीत सिंह धानक, उसके बेटे कुणाल (16), दो बेटियों खुशी उर्फ कालो (15) व वंदना (12) की मौत हो गई।
जबकि उसकी पत्नी कमलेश रानी (35) व पुत्री कोमल (19) को बचा लिया गया। कमलेश हनुमानगढ़ अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पूरे परिवार में मां-बेटी कमलेश और कोमल ही जीवित बचे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो