scriptतेज गति में लापररवाही से वाहन चला रहा था ड्राइवर, मना करने पर भी नहीं माना, हुआ दर्दनाक हादसा 2 की मौत, 7 घायल | Four wheeler accident in hanumangarh : 2 killed in road accident | Patrika News

तेज गति में लापररवाही से वाहन चला रहा था ड्राइवर, मना करने पर भी नहीं माना, हुआ दर्दनाक हादसा 2 की मौत, 7 घायल

locationहनुमानगढ़Published: Nov 19, 2019 08:11:46 pm

Submitted by:

abdul bari

( hanumangarh news ) चौपहिया वाहन के पलटने से ( road accident in hanumangarh ) सात जने घायल हो गये। जिनमे दो जनों ने दम तोड़ दिया। ( road accident ) भिरानी थाना पुलिस ( hanumangarh police ) ने सतवीर जाट की सूचना पर जीप चालक के विरूद्ध लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप मेे मामला दर्ज किया है।

Four wheeler accident in hanumangarh : 2 killed in road accident

Four wheeler accident in hanumangarh : 2 killed in road accident

हनुमानगढ़

भादरा निकटवर्ती ग्राम सूरतपुरा के निकट सोमवार रात्रि को चौपहिया वाहन के पलटने से ( road accident in hanumangarh ) सात जने घायल हो गये। जिनमे दो जनों ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल व मृतक मंगलवार सुबह चौपहिया वाहन से ग्राम बांढड़ा गये हुए थे। शाम को वहां से भादरा के लिए रवाना हुए उस समय चालक सरजीत पुत्र मनीराम जाट निवासी उज्जलबास लापररवाही से गाड़ी तेज गति से चला रहा था। जिसे मना भी किया लेकिन वह नही माना। इसी दौरान ग्राम सूरतपुरा के निकट साईड से गाय आने व सामने आ रहे ट्रक को देखकर ड्राईवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे गाड़ी पलट गई।
ये आए हादसे की चपेट में… ( hanumangarh news )


वाहन पलटने से राजेन्द्र पुत्र दीपचन्द जाट निवासी जोगीवाला 28 वर्ष, मुकेश पुत्र लखीराम मेघवाल 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 1 भादरा के गम्भीर चोटे आईं। जिससे इन दोनो की मौत हो गई। अन्य सवार प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश, राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी सरदारगढिया, राजेश निवासी भागंवा, सतवीर पुत्र हरीसिंह जाट निवासी उज्जलबास को भी चोटे आईं।

तेज गति से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप मेे मामला दर्ज ( road accident )

भिरानी थाना पुलिस ( hanumangarh police ) ने सतवीर जाट की सूचना पर जीप चालक के विरूद्ध लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप मेे मामला दर्ज किया है। एएसआई इन्द्राजसिंह ने दोनों मृतको को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो