थाना प्रभारी के नाम पर ठगी, पुलिस ने ठग को पकड़ा
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. थाना प्रभारी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोपी उदयपुर जेल में बंद है। ट्रांसपोर्ट व्यापारी से 16 लाख 36 हजार रुपए की ठगी के इस मामले में यह जानकारी मिलने के बाद जंक्शन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पाली निवासी सुरेश उर्फ भैराराम घांची को जल्द ही पूछताछ के लिए उदयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ लाया जाएगा।
थाना प्रभारी के नाम पर ठगी, पुलिस ने ठग को पकड़ा
- हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी बता व्यापारी से 16.38 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर कराने का मामला
- उदयपुर जेल में बंद था ठगी का आरोपी
हनुमानगढ़. थाना प्रभारी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोपी उदयपुर जेल में बंद है। ट्रांसपोर्ट व्यापारी से 16 लाख 36 हजार रुपए की ठगी के इस मामले में यह जानकारी मिलने के बाद जंक्शन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पाली निवासी सुरेश उर्फ भैराराम घांची को जल्द ही पूछताछ के लिए उदयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ लाया जाएगा। उससे ठगी की रकम बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। मामले की जांच उप निरीक्षक लालचंद सोखल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश अपने एक साथी के साथ मिलकर कई लोगों से ठगी कर चुका है। वह अक्सर बड़े नेताओं और अफसरों के नाम से ही ठगी करता है।
इस संबंध में 20 फरवरी को जंक्शन थाने में ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष जुगल किशोर निवासी सेक्टर 12, वार्ड 16 ने मामला दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट दी थी कि 29 दिसम्बर 2019 को दोपहर करीब एक बजे उसके पास मोबाइल नम्बर 95294-20000 से कॉल आई। उक्त कॉल करने वाले का नाम ट्रू कॉलर पर धीरेन्द्रसिंह शेखावत दर्शा रहा था। फोन करने वाले ने सीआई धीरेन्द्रसिंह शेखावत से मिलती-जुलती आवाज में उससे बात करते हुए खुद को जंक्शन थाना प्रभारी ही बताया। जरूरत बताकर 1 लाख 99 हजार रुपए खाते में डालने को कहा। उसने जंक्शन थाना प्रभारी समझ पैसे खाते में डलवा दिए। यह राशि बाद में लौटा भी दी। इसके कुछ दिन बाद फिर जरूरत बताकर पैसे खाते में जमा कराने के लिए व्यापारी को कहा। इस तरह अलग-अलग अवधि में व्यापारी से कुल 16.36 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में पता चला कि सुरेश कुमार ने फर्जी तरीके से अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा कर हड़प लिए।
अब पाइए अपने शहर ( Hanumangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज