scriptखरीद ठप होने पर व्यापारियों ने जताया रोष | gehu | Patrika News

खरीद ठप होने पर व्यापारियों ने जताया रोष

locationहनुमानगढ़Published: Apr 24, 2019 07:03:50 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

gehu

खरीद ठप होने पर व्यापारियों ने जताया रोष

खरीद ठप होने पर व्यापारियों ने जताया रोष
-समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का मामला
-बिना चमक वाले गेहूं की आज खरीद शुरू नहीं हुई तो किसान और व्यापारी करेंगे चक्काजाम
…….फोटो……..
हनुमानगढ़. पिछले दिनों आई बारिश और आंधी के कारण गेहूं की फसल भीग गई। इसके कारण एफसीआई अधिकारियों ने खरीद बंद कर रखी है। इससे आक्रोशित व्यापारियों व किसानों ने बुधवार को जंक्शन में मंडी समिति कार्यालय के सामने धरना लगा दिया। इसके बाद विधायक चौधरी विनोद कुमार और जिला कलक्टर जाकिर हुसैन को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल ने बताया कि बारिश के बाद जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य सुस्त हो गया है ओर जिले में कुल खरीद लक्ष्य का आठ प्रतिशत ही गेहूं खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि एफसीआई अधिकारियों ने साफ कहा है कि जब तक भारत सरकार के आदेश नहीं आएंगे तब तक भीगी हुई गेहूं की खरीद नहीं की जाएगी। ऐसे में किसान क्या करेगा। खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बलाडिय़ा ने बताया कि ऐसी ही स्थित वर्ष 2013-14 में हुई थी। तब सरकार ने भीगे गेहूं, जिसकी चमक खत्म हो गई थी को खरीदा था। आज भी वही स्थिति है और सरकार को उसी तर्ज पर गेहूं खरीदना ही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि तीन दिनों से हनुमानगढ़ क्षेत्र में लगातार हुई तेज बारिश एवं आंधी तूफान से खेतों में खड़ी फसल एवं पिड़ों में पड़ी गेहूं पूर्णत: बरसात से प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि किसान पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं ओर ऐसे में यदि किसान की गेहूं की फसल की खरीद नहीं हुई तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। इस दौरान व्यापारियों की विधायक चौधरी विनोद कुमार व जिला कलक्टर जाकिर हुसैन से वार्ता हुई। इसमें बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी है और शीघ्र इस समस्या के समाधान होने की संभावना है। आश्वासन मिलने पर प्रतिनिधि मंडल ने धरना समाप्त कर दिया। जल्द मांगों पर गौर नहीं होने की स्थिति में गुरुवार को चक्काजाम की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष पदमचंद जैन, सचिव आशीष सहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, सचिव डिप्टीसवरूप बंसल, फूडग्रेन व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर सहारण, सचिव प्रदीप गर्ग, खाद्य व्यापार संघ के सुरेंद्र बलाडिय़ा, सचिव देवेंद्र बंसल, कपिल बंसल, राजेश हिसारिया, रमेश मोहता, जगदीश अग्रवाल, लखवीर मान, रमेश जिंदल, व अन्य व्यापारी मौजूद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो