scriptबादलवाही बढ़ा रही धरतीपुत्रों की बेचैनी | gehu | Patrika News

बादलवाही बढ़ा रही धरतीपुत्रों की बेचैनी

locationहनुमानगढ़Published: May 11, 2019 05:52:46 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

gehu

बादलवाही बढ़ा रही धरतीपुत्रों की बेचैनी

बादलवाही बढ़ा रही धरतीपुत्रों की बेचैनी
हनुमानगढ़. दो दिनों से आसमान में हो रही बादलवाही किसानों को डरा रही है। शुक्रवार शाम को जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरने के बाद किसान अपनी फसल को सुरक्षित करने में जुटे रहे। वहीं शनिवार को फिर बादलवाही ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है। दूसरी तरफ मंडियों में सरकारी खरीद के बाद उठाव की गति उतनी नहीं बढ़ रही है, जितनी बढऩी चाहिए। इसलिए मंडियां गेहूं से अटी पड़ी है। हनुमानगढ़ जिले की सभी १४ मंडियों में हो रही गेहूं की सरकारी खरीद के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गेहूं की सरकारी खरीद की स्थिति यह है कि आठ मई तक भारतीय खाद्य निगम की ओर से 2,87,481.25 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें 1,63,479 एमटी गेहूं का उठाव किया जा चुका है। शेष 1, 24, 002.25 एमटी गेहूं का उठाव शेष है। वहीं भुगतान के आंकड़ें तो और भी हैरान करने वाले हैं। अभी तक १३१९० किसानों से एफसीआई ने गेहूं खरीदी है। जबकि भुगतान महज ४८४० किसानों को ही किया गया है। यह स्थिति इस बात को बताने के लिए काफी है कि किसान हितों को लेकर सरकार कितनी गंभीर है। मंडियों में गेहूं उठाव की सुस्त रफ्तार पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन नाराजगी जता चुके हैं। कलक्टर ने एफसीआई अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए गेहूं का उठाव खरीद के ४८ घंटे में भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। खरीद के अनुपात में जब तक उठाव नहीं होता, तब तक किसानों को भुगतान नहीं करने का नियम है। सरकार के इस नियम के कारण किसान परेशान हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो