scriptचमक मामले में सरकार ने की ‘आंख बंद’, एक सप्ताह बाद भी बिना चमक वाले गेहूं की सरकारी खरीद की स्थिति नहीं हुई स्पष्ट | gehu ki chamak | Patrika News

चमक मामले में सरकार ने की ‘आंख बंद’, एक सप्ताह बाद भी बिना चमक वाले गेहूं की सरकारी खरीद की स्थिति नहीं हुई स्पष्ट

locationहनुमानगढ़Published: Apr 23, 2019 09:27:12 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

gehu

चमक मामले में सरकार ने की ‘आंख बंद’, एक सप्ताह बाद भी बिना चमक वाले गेहूं की सरकारी खरीद की स्थिति नहीं हुई स्पष्ट

चमक मामले में सरकार ने की ‘आंख बंद’, एक सप्ताह बाद भी बिना चमक वाले गेहूं की सरकारी खरीद की स्थिति नहीं हुई स्पष्ट
-किसानों के मामले में सरकार नहीं दिखा रही तत्परता
हनुमानगढ़. किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली सरकारें इनके हितों को लेकर कितनी गंभीर है, इसका पता इसी से चल जाता है कि अभी तक गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। यानी सरकार ने इस मामले में एक सप्ताह से आंखें बंद कर रखी है। इस बीच फिर से मौसम खराब होने से किसानों के चेहरे पर बेचैनी और लाचारी साफ देखी जा सकती है। बारिश व अंधड़ से बची फसल को किसान कहां बेचें, इसका जवाब सरकारी तंत्र के पास अभी तक नहीं पहुंचा है। विडम्बना है कि बिना चमक गेहूं की खरीद कैसे हो, यह एक सप्ताह बाद भी सवाल ही बना हुआ है। सरकारी खरीद मामले में संबंधित विभाग के अफसरों के प्रयास भी अभी तक धुंधले ही रहे हैं। इसके कारण मंडियों में हालात बिगडऩे लगे हैं। हालात ऐसे हैं कि हैरान किसान मंडियों में भटकने को मजबूर हैं। स्थिति यह है कि करीब एक सप्ताह से मंडियों में धरतीपुत्र गेहंू लेकर बैठै हैं। लेकिन इसे खरीदने वाला कोई नहीं है। मंगलवार को दिनभर किसान और व्यापारी सरकार स्तर पर निर्णय होने के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन शाम तक किसी तरह का निर्णय नहीं होने से सभी को मायूसी हाथ लगी। कलक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि बिना चमक गेहूं की सरकारी खरीद कैसे की जाए, इस संबंध में राज्य व केंद्र सरकार को अवगत करवा दिया गया है। जल्द इस संबंध में निर्णय होने के बाद ही खरीद शुरू होने के आसार हैं। एफसीआई के प्रबंधक गुण नियंत्रक अमरचंद मीणा ने बताया कि उच्च स्तर पर बिना चमक गेहूं की खरीद को लेकर निर्णय होने का इंतजार है। जैसे ही सरकार स्तर पर निर्णय हो जाएगा, मंडियों में खरीद शुरू हो जाएगी। गेहूं की सरकारी खरीद व उठाव नहीं होने से परेशान व्यापारी व किसानों की बैठक मंगलवार को जंक्शन मंडी में हुई। इसमें सभी ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। जल्द खरीद व उठाव कार्य शुरू नहीं होने पर पर बुधवार को मंडी में धरना लगाने की चेतावनी दी। साथ ही गुरुवार को चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी। चक्काजाम कहां किया जाएगा, इस संबंध में बुधवार को व्यापारियों की फिर बैठक होगी। इसमें चक्काजाम कहां किया जाएगा इसका निर्णय लिया जाएगा। बैठक में व्यापारी नेता पदमचंद जैन, प्यारेलाल बंसल, देवेंद्र बंसल, महावीर सहारण आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो