scriptगेहूं की चमक फीकी, खरीद में टालमटोल | gehu ki chamak phiki | Patrika News

गेहूं की चमक फीकी, खरीद में टालमटोल

locationहनुमानगढ़Published: Apr 19, 2019 12:18:11 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

gehu

नमी ने रोकी सरकारी खरीद की रफ्तार


-सरकार स्तर पर गुणवत्ता को लेकर नई गाइड लाइन जारी नहीं करने पर खरीद प्रभावित होने की आशंका
हनुमानगढ़. जिले में दो दिन पहले आई तेज बारिश के कारण गेहंू की चमक फीकी पड़ गई है। इसलिए एफसीआई अधिकारी अब नमी बढऩे का बहाना बनाकर खरीद में टालमटोल करने का प्रयास कर रहे हैं। हालत यह है कि खेतों के अलावा जो गेहूं मंडी में पड़ी है, वह भी भीग गई है। इसके कारण गुणवत्ता प्रभावित होने की बात अधिकारी कह रहे हैं। इस स्थिति में किसान हैरान व परेशान हो रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को सर्वाधिक बारिश हनुमानगढ़ में ३७ एमएम दर्ज की गई थी। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। खराबा कितना हुआ है, इसका तथ्यात्मक आंकड़ा जुटाने में कृषि विभाग की टीम लगी हुई है। इसे लेकर सर्वे टीम गठित कर दी गई है। कृषि विभाग के उप निदेशक दानाराम गोदारा के अनुसार गेहूं की फसल को दस से बीस प्रतिशत नुकसान पहुंचने की आशंका है। कुछ जगह चने के आकार के ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। विभागीय टीम नुकसान का जायजा ले रही है। मंगलवार रात को हनुमानगढ़ में ३७, नोहर में १०, रावतसर में १९, संगरिया में १९, टिब्बी में २० व पीलीबंगा में २० एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया था। मंडियों के हालात ऐसे हैं कि गेहूं को सुरक्षित रखने के बंदोबस्त भी नहीं हैं। इस स्थिति में किसान अपनी फसल को कहां सुरक्षित रखे, इसकी चिंता सता रही है। वहीं एफसीआई अधिकारियों का दबी जुबान यह कहना है कि सरकार स्तर पर गुणवत्ता को लेकर नई गाइड लाइन जारी होती है तभी आगे समर्थन मूल्य पर खरीद करना संभव होगा। वरना जो मापदंड निर्धारित किए हुए है, उसके आधार पर आगे गेहूं की सरकारी खरीद करना संभव नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो