scriptतस्कर को भेजा जेल, अब सप्लायर की तलाश, टीम का गठन | Gel sent to smuggler, now looking for supplier, team formed | Patrika News

तस्कर को भेजा जेल, अब सप्लायर की तलाश, टीम का गठन

locationहनुमानगढ़Published: Feb 19, 2019 11:51:01 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh ndps ka mamla

तस्कर को भेजा जेल, अब सप्लायर की तलाश, टीम का गठन

तस्कर को भेजा जेल, अब सप्लायर की तलाश, टीम का गठन
– नशीली दवाएं ले जाते गिरफ्तार युवक को भेजा जेल
हनुमानगढ़. नशीली दवाओं के जखीरा ले जाते गिरफ्तार किए गए आरोपित को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। जंक्शन पुलिस की ओर से पारवन स्पास के 38 हजार 400 कैप्सूल बरामदगी के मामले की जांच कर रहे टाउन थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि आरोपित धनवीर सिंह (32) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पक्का सारणा से पूछताछ कर नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। इस आधार पर जांच कर नशीली दवाओं के सप्लायर की तस्दीक कर उसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की ओर से शुरू किए गए अभियान के तहत जंक्शन थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस में जयपुर से नशीली दवाओं की खेप हनुमानगढ़ उतारे जाने की सूचना पर 15 फरवरी को अल सुबह जंक्शन में कुमार पेट्रोल पंप के सामने स्थित टांटिया ट्रेवल्स कंपनी के कार्यालय के बाहर कार्रवाई करते हुए ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए धनवीर सिंह को कार में पारवन स्पास के 38 हजार 400 कैप्सूल ले जाते हुए गिरफ्तार किया था। उसके खुलासे के बाद सदर पुलिस ने धनवीर सिंह के पिता गुरमीत सिंह (60) पुत्र धन्नासिंह रामगढिय़ा को गिरफ्तार कर उसके गांव पक्का सारणा स्थित मकान से 14 हजार 500 नशीली टेबलेट जब्त की थी। गुरमीत सिंह को पुलिस पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो