scriptराज्य स्तरीय दंगल में जिले की बेटी को स्वर्ण पदक | Gold medal to the daughter of the district in the state level riot | Patrika News
हनुमानगढ़

राज्य स्तरीय दंगल में जिले की बेटी को स्वर्ण पदक

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राज्य स्तरीय कुश्ती में हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर की बेटी गगनदीप कौर ने स्वर्ण पद जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। पदक जीतने पर सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय प्रागंण में छात्रा का स्वागत किया।
 

हनुमानगढ़Nov 16, 2021 / 09:16 pm

Purushottam Jha

राज्य स्तरीय दंगल में जिले की बेटी को स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय दंगल में जिले की बेटी को स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय दंगल में जिले की बेटी को स्वर्ण पदक
-मक्कासर पहुंचने पर पदक विजेता छात्रा को किया सम्मानित

हनुमानगढ़. राज्य स्तरीय कुश्ती में हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर की बेटी गगनदीप कौर ने स्वर्ण पद जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। पदक जीतने पर सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय प्रागंण में छात्रा का स्वागत किया। मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, सरपंच़ बलदेव मक्कासर, विशिष्ट अतिथि यूथ कंाग्रेस महासचिव रणवीर सिहाग, कुम्हार समाज के अध्यक्ष रामदयाल लिम्बा, वार्ड पंच रघुवीर शर्मा, ओम स्वामी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसीपल विनोद कुमार ने की। अतिथियों ने स्वर्ण पदक विजेता गगनदीप का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि गगनदीप सभी गांव की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। गगनदीप ने दंगल मूवी की तरह गांव में रहते हुए बेटियों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त किया है। जो सराहनीय है। सरपंच बलदेव मक्कासर ने बताया कि मक्कासर गांव शुरू से पहलवानों का गढ़ कहलाता है। गांव में बेटियों को खेलों से जोडऩे के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत गगनदीप ने राज्यस्तर पर पदक जीतकर अपने गांव मक्कासर ही नहीं बल्कि पूरे हनुमानगढ़ जिले को गौरान्वित किया है। अभिनंदन समारोह के बाद गांव में विजयी जुलूस निकाला गया। गांव में जगह-जगह गगनदीप का स्वागत किया गया। इस मौके पर श्योपतराम घोड़ेला, कोच भागीरथ पहलवान, गुरबक्श सिंह खालसा, बोड़ सिंह खालसा, भूपेन्द्र कुमार, मुखराम, रूपराम आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो