इनको लगाया था
वर्तमान में पुरानी सोनोग्राफी मशीन से केवल गर्भवती की जांच की जा रही है। 2020 में स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक को जिला अस्पताल लगाया था। इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सभी तरह के रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू कराने के लिए डीएफटी फंड से सोनोग्राफी मशीन खरीदने की कार्यवाही की थी। आनन-फानन में सोनोग्राफी मशीन की संचालन की कार्यवाही पूरी करने से पहले उद्घाटन तक करवा दिया गया था। इसके बाद मशीन की संचालन की प्रक्रिया जैसे ही पूरी हुई तो स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक का तबादला चूरू कर दिया गया। तब से लेकर अभी तक सभी रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू होने से पहले ही ठप हो गई।
वर्तमान में पुरानी सोनोग्राफी मशीन से केवल गर्भवती की जांच की जा रही है। 2020 में स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक को जिला अस्पताल लगाया था। इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सभी तरह के रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू कराने के लिए डीएफटी फंड से सोनोग्राफी मशीन खरीदने की कार्यवाही की थी। आनन-फानन में सोनोग्राफी मशीन की संचालन की कार्यवाही पूरी करने से पहले उद्घाटन तक करवा दिया गया था। इसके बाद मशीन की संचालन की प्रक्रिया जैसे ही पूरी हुई तो स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक का तबादला चूरू कर दिया गया। तब से लेकर अभी तक सभी रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू होने से पहले ही ठप हो गई।
बीपीएल के लिए निशुल्क थी योजना
मशीन की कागजी प्रक्रिया के बाद जिला अस्पताल प्रशासन नई सोनोग्राफी मशीन से जांच कराने के लिए दरें भी तय की। गर्दन, थायराइयड, ब्रेस्ट, एग्जीला, स्क्रोटम आदि की जांच के लिए 150 रुपए निर्धारित हैं।
यूएसजी कलर डोपलर के लिए 600 रुपए व ईकोकाडियोग्राफी के लिए 550 रुपए हैं। जबकि रोगी के पेट की सामान्य सोनोग्राफी निशुल्क तय किया जा चुका है। रेडियोलोजिस्ट नहीं होने से रोगियों की जांच नहीं हो पा रही।
निजी लैब के चक्कर
जिला अस्पताल दिखाने आए रोगियों को चिकित्सकों की ओर से सोनोग्राफी जांच लिखने पर निजी लैब जाना पड़ता है। ऐसे में रोगी व परिजनों को जांच के लिए 500 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक देने पड़ते हैं और जांच करवाने के लिए समय भी लगता है।
करवाएंगे अवगत
इस संबंध में मुख्यालय को लिखा जाएगा और रेडियोलोजिस्ट लगाने के लिए आग्रह किया जाएगा।
डॉ. मुकेश पोटलिया, पीएमओ, जिला अस्पताल, हनुमानगढ़।
इस संबंध में मुख्यालय को लिखा जाएगा और रेडियोलोजिस्ट लगाने के लिए आग्रह किया जाएगा।
डॉ. मुकेश पोटलिया, पीएमओ, जिला अस्पताल, हनुमानगढ़।