scriptनानी बोली- पैसे नहीं बेटी ला दो, मंत्री ने सौंपे पांच लाख, लोगों ने मांगे पचास लाख, बयान-तथ्यों में अंतर से कई संदेह के दायरे में | Granny said- bring no money daughter, minister handed over five lakh, | Patrika News

नानी बोली- पैसे नहीं बेटी ला दो, मंत्री ने सौंपे पांच लाख, लोगों ने मांगे पचास लाख, बयान-तथ्यों में अंतर से कई संदेह के दायरे में

locationहनुमानगढ़Published: Mar 06, 2021 10:53:47 pm

Submitted by:

adrish khan

नानी बोली- पैसे नहीं बेटी ला दो, मंत्री ने सौंपे पांच लाख, लोगों ने मांगे पचास लाख, बयान-तथ्यों में अंतर से कई संदेह के दायरे में- झुलसी दुष्कर्म पीडि़ता ने जयपुर में तोड़ा दम- प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने पीडि़ता के घर पहुंच परिजनों को सौंपी सहायता राशि- गोलूवाला में केरोसिन विक्रय केन्द्रों की पड़ताल- 14 घंटे में ही सहायता राशि

नानी बोली- पैसे नहीं बेटी ला दो, मंत्री ने सौंपे पांच लाख, लोगों ने मांगे पचास लाख, बयान-तथ्यों में अंतर से कई संदेह के दायरे में

नानी बोली- पैसे नहीं बेटी ला दो, मंत्री ने सौंपे पांच लाख, लोगों ने मांगे पचास लाख, बयान-तथ्यों में अंतर से कई संदेह के दायरे में


हनुमानगढ़. पैसे नहीं साहब, मेरी बेटी ला दो। हाय, मेरी चिड़कली…..। झुलसी दुष्कर्म पीडि़ता की मौत के बाद शनिवार को जब प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला गोलूवाला में सहायता राशि देने पहुंचे तो मृतका की नानी ने यह गुहार लगाई। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शुक्रवार देर रात पीडि़ता ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शनिवार सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मृतका के घर पहुंचने लगे।
प्रभारी मंत्री दोपहर करीब तीन बजे पीडि़ता के घर पहुंचे। मृतका की नानी और पुत्री को दिलासा दिलाते हुए प्रभारी मंत्री ने जब उनको सहायता राशि का चेक सौंपा तो वहां मौजूद कई लोगों ने पचास लाख रुपए की मदद की मांग की। साथ ही पीडि़ता की पुत्री को सरकारी नौकरी दिलाने को कहा। इसको लेकर काफी समय तक बहसबाजी भी हुई। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की समझाइश के बाद लोग मान गए। सहायता राशि सौंपने के बाद प्रभारी मंत्री, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी प्रीति जैन, कांग्रेस नेता विनोद गोठवाल आदि ने बालिका को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने तथा शीघ्र एवं निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पूर्व सासंद भरतराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, सभापति गणेशराज बंसल, पार्षद सुमित रणवा व स्थानीय कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।
उधर, कई पुलिस अधिकारियों की टीम शनिवार को मामले की जांच में जुटी रही। एसपी के निर्देशन में जिले के तीन डीएसपी सहित कई अधिकारी जांच कर रहे हैं। पुलिस टीम ने पीडि़ता के घर पर क्राइम सीन भी क्रिएट किया। पुलिस की पड़ताल में घटना संबंधी बयान तथा तथ्यों में अंतर आने से वारदात को लेकर संदेह की सुई मृतका के नजदीकी लोगों पर भी घूम रही है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस नामजद आरोपी प्रदीप बिश्नोई पुत्र राजेन्द्र बिश्नोई निवासी वार्ड 11 गोलूवाला सिहागान को राउंडअप कर उससे पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो