scriptताश के पत्तों की तरह ढह की गुरुद्वारा की इमारत चार की मौत, दो गंभीर | Gurdwara's building collapsed like cards Four deaths, two serious | Patrika News

ताश के पत्तों की तरह ढह की गुरुद्वारा की इमारत चार की मौत, दो गंभीर

locationहनुमानगढ़Published: Nov 18, 2018 12:53:15 pm

Submitted by:

Anurag thareja

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
ANURAG THAREJA
 

ताश के पत्तों की तरह ढह की गुरुद्वारा की इमारत चार की मौत, दो गंभीर

ताश के पत्तों की तरह ढह की गुरुद्वारा की इमारत चार की मौत, दो गंभीर


ताश के पत्तों की तरह ढह की गुरुद्वारा की इमारत
चार की मौत, दो गंभीर
निर्माणाधीन गुरूद्वारा गिरा चार की मौत
हनुमानगढ़ के नोहर.निकटवर्ती ढााणी सहारणान में निर्माणाधीन गुरूद्वारा लंगर साहेब के भवन का एक हिस्सा गिरने से उसमें सो रहे छ सेवादार मलबे में दब गए। मलबे में दबे सेवादारों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। घटना अल सुबह की है। ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी में गुरूद्वारा लंगर साहिब का निर्माण कार्य पिछले करीब तीन साल से जारी है। गुरूद्वारे की तीन मंजिलें पूरी कर दी गई थी। अब उसके उपर गुम्बद निर्माण का कार्य चल रहा था। रविवार अल सुबह अचानक गुरूद्वारे की पश्चिम साईड की तीन मंजिलों का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिससे भवन में सो रहे छ सेवादार मलबे में दब गए। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तीन सेवादारों को मलबे से निकाल कर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं दो सेवादारों को करीब तीन घंटे बाद मलबे से निकाला गया है। सभी को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिनमें से तीन सेवादारों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार अभी भी एक सेवादार मलबे में दबा हुआ है। मृतकों की कुल संख्या चार हो चुकी है। अभी भी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना स्थल पर एसडीएम सैय्यद शिराज अली जैदी व पुलिस उपाधीक्षक अतरसिंह पूनिया के निेर्देशन में राहत बचाव कार्य जारी है। (नसं.)
रिपोर्ट अनुराग थरेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो