'जट्स लैंड' फिल्म में खलनायक की निभा रहे गुरप्रीत सिंह पहुंचे हनुमानगढ़ पत्रिका कार्यालय
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. गांव रोड़ावाली के युवकों ने फिल्मों के जरिए क्षेत्र के युवाओं को कला से जोडऩे की योजना बनाई है। इसके तहत कुछ युवाओं के सहयोग से गांव रोड़ावाली में जय खान फिल्म प्रोडक्शन की स्थापना की गई है। दावा है कि हाल ही में इन युवकों की ओर से तैयार फिल्म 'जट्स लैंड' 22 जुलाई को देशभर के 80 सिनेमा घरों में रीलीज हुई है।
हनुमानगढ़
Published: July 24, 2022 05:21:23 pm
'जट्स लैंड' फिल्म में खलनायक की निभा रहे गुरप्रीत सिंह पहुंचे हनुमानगढ़ पत्रिका कार्यालय
-फिल्म सिटी को लेकर रखे अपने विचार हनुमानगढ़. गांव रोड़ावाली के युवकों ने फिल्मों के जरिए क्षेत्र के युवाओं को कला से जोडऩे की योजना बनाई है। इसके तहत कुछ युवाओं के सहयोग से गांव रोड़ावाली में जय खान फिल्म प्रोडक्शन की स्थापना की गई है। दावा है कि हाल ही में इन युवकों की ओर से तैयार फिल्म 'जट्स लैंड' 22 जुलाई को देशभर के 80 सिनेमा घरों में रीलीज हुई है। राजस्थान के अलावा पंजाब व हरियाणा के सिनेमा घरों में लगी इस फिल्म को लोग काफी सराह रहे हैं। इस फिल्म में सरपंच पुत्र की भूमिका निभा रहे गुरप्रीत सिंह रविवार को हनुमानगढ़ स्थित पत्रिका कार्यालय पहुंचे और फिल्म से जुड़ी कई रोचक बातें बताई। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं का जिक्र किया गया है। साथ ही किसानों का परिवार किस तरह से सरकारी सिस्टम की खामियों का खमियाजा भुगत रहा है। इसे भी फिल्म के जरिए सामने लाने का प्रयास किया गया है। ताकि भविष्य में कुछ सुधार की गुंजाइश हो। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के युवाओं में नशे का प्रभाव बढ़ रहा है। मेरी सोच है कि यदि इन युवाओं को किसी रचनात्मक गतिविधियों में लगा दिया जाए तो यह अच्छे परिणाम लाएंगे। इसी सोच के साथ हम युवाओं ने मिलकर जय खान फिल्म प्रोडक्शन की स्थापना की है। हमारा मकसद क्षेत्र के युवाओं को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के साथ ही इनको रोजगार के साधन मुहैया करवाना भी है। गुरप्रीत ने बताया कि 'जट्स लैंडÓ फिल्म में हॉबी धालीवाल, गुरमीत साजन, हैरी सचदेवा, प्रकाश गादू सहित अन्य नामी कलाकारों ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म में रोड़ावाली के जय खान ने नायक तथा गुरप्रीत उर्फ प्रीत गुरु ने खलनायक की भूमिका निभाई है। हनुमानगढ़ जंक्शन के गांधीनगर निवासी गुरप्रीत ने बताया कि छोटे शहर में कई ऐसे युवा मिल जाएंगे, जिनका सपना फिल्मों में काम करने का होता है। वह मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में जाते भी हैं। लेकिन वहां वह कामयाब नहीं हो पाते। इस स्थिति में वह अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे युवाओं को चिन्ह्ति कर उनमें सकारात्मक ऊर्चा का संचार करें। ताकि भारतीय फिल्म जगत में यह अपनी प्रतिभा को दिखा सकें।

'जट्स लैंड' फिल्म में खलनायक की निभा रहे गुरप्रीत सिंह पहुंचे हनुमानगढ़ पत्रिका कार्यालय
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
