scriptबच्चों को उठाने की अफवाह पर गुरुद्वारे के सेवादार बने निशाना | Gurudwara sevadar became a target on the rumor of kidnapping childrens | Patrika News

बच्चों को उठाने की अफवाह पर गुरुद्वारे के सेवादार बने निशाना

locationहनुमानगढ़Published: Aug 10, 2019 12:07:04 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. बच्चों को उठा कर ले जाने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की पिछले कई दिनों से चल रही अफवाह के कारण शुक्रवार को टिब्बी क्षेत्र के गांव साबुआना में कथित गिरोह के आने की सूचना ने ग्रामीणों व पुलिस की अच्छी खासी भाग दौड़ करवा दी लेकिन बाद में हुई जांच में पता चला कि जिसे बच्चा चोर गिरोह समझा गया वे गुरूद्वारा के सेवादार थे तथा गलतफहमी के चलते ग्रामीणों व पुलिस की अनावश्यक भाग दौड हो गई।

On social media, someone spread the issue of raising a child in the village

बच्चों को उठाने की अफवाह पर गुरुद्वारे के सेवादार बने निशाना

बच्चों को उठाने की अफवाह पर गुरुद्वारे के सेवादार बने निशाना
– पुलिस की परेड
– हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी इलाके गांव की घटना
– सोशल मीडिया पर किसी ने गांव में बच्चे उठाने के गिरोह की बात फैलाई
हनुमानगढ़. बच्चों को उठा कर ले जाने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की पिछले कई दिनों से चल रही अफवाह के कारण शुक्रवार को टिब्बी क्षेत्र के गांव साबुआना में कथित गिरोह के आने की सूचना ने ग्रामीणों व पुलिस की अच्छी खासी भाग दौड़ करवा दी लेकिन बाद में हुई जांच में पता चला कि जिसे बच्चा चोर गिरोह समझा गया वे गुरूद्वारा के सेवादार थे तथा गलतफहमी के चलते ग्रामीणों व पुलिस की अनावश्यक भाग दौड हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बठिण्डा के गुरूद्वारा बाबा लाल सिंह के सेवादारों का निहंग ग्रुप क्षेत्र के गांव साबुआना में चंदा एकत्र करने गया था। जब निहंग ग्रुप के सात सदस्य घरों में घूम कर चावल, गेहूं व नगदी एकत्र कर रहे थे तभी किसी ने इन्हे बच्चा चोर समझकर अफवाह फैला दी। जिसके कारण ग्रामीण एकत्र होने लगे। ग्रामीणों को एकत्र होते देख निहंग ग्रुप अपनी पिकअप में सवार होकर वहां से रवाना हो गए। लेकिन ग्रामीणों ने गांव से तीन बच्चे उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए उनके पीछे जीप, कार व मोटरसाइकिल लगा दिए। निंहग ग्रुप डर से अपनी पिकअप भगाते हुए गांव पीरकामडिया पहुंच गया जहां के गुरूद्वारा में उन्होने शरण ली। इसके बाद में साबुआना के ग्रामीण भी पीछा करते पीरकामडिया पहुंच गए। पीरकामडिया गुरूद्वारा के सामने भारी भीड जमा हो गई। इस दौरान सूचना मिलने पर टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची तथा निहंग ग्रुप के बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, भीम सिंह, मंगल सिंह, मोनू सिंह, सोनू सिंह व शेर सिंह को लोगों से बचाकर थाने आई। इसके बाद में पुलिस ने पकड़े गए सेवादारों की तस्दीक के लिए बठिण्डा गुरूद्वारा के प्रधान से बात की। शाम को गुरूद्वारा के प्रधान व अन्य सदस्य टिब्बी पहुंचे तथा उनके द्वारा सेवादारों की तस्दीक करने पर उनको छोड दिया गया।
तेजी से फैली अफवाह
साबुआना से तीन बच्चों को उठा ले जाने तथा पीरकामडिया में गिरोह के सदस्यों को पकडने की खबर सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से फैली। जिसके कारण ग्रामीण एक दूसरे से फोन कर गिरोह के बारे में पूछते रहे। गांव साबुआना व गुडिया के स्कूलों में बाकायदा बच्चों की गिनती की गई तथा बच्चों के अभिभावक छुट्टी से पहले ही बच्चों को स्कूल से लेने आ पहुंचे।
अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया
गांव पीरकामडियां व टिब्बी थाने में ग्रामीणों की भारी भीड एकत्र होती देख टिब्बी पुलिस ने आसपास की चौकियों के स्टाफ, तलवाडा झील थाना पुलिस के साथ पुलिस लाईन से अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया। पुलिस ने भीड़ को शांत किया। इस दौरान टिब्बी थानाधिकारी मोहम्मद अनवर, तलवाड़ा झील थानाधिकारी बिशन सहाय, साबुआना सरपंच मुन्सफ अली सहित भारी भीड़ मौजूद रही।
बच्चों को उठाना नही था मकसद
शाम को टिब्बी थाने में सेवादारों व ग्रामीणों के बीच बातचीत हुई। जिसमें सेवादारों ने बताया कि उनका मकसद बच्चे चोरी करना नही था। वे तो सेवा के लिए चंदा एकत्र कर रहे थे। उन्होने गांव में पहुंचकर पहले बाकायदा अनाउंसमेंट भी करवाया था। लेकिन ग्रामीणों को एकत्र होते देख वे घबरा गये तथा डर से अपनी पिकअप जीप को भगा ले गए। जिससे ग्रामीणों में शक ओर गहरा गया तथा उन्होने सेवादारों का पीछा कर पीरकामडिया में उन्हे पकड लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो