scriptचौदह दिन बाद मिला बिरधवाल हैड पर युवक का शव | hanumangarh | Patrika News

चौदह दिन बाद मिला बिरधवाल हैड पर युवक का शव

locationहनुमानगढ़Published: Jan 20, 2019 09:55:16 pm

Submitted by:

Manoj

पत्नी पर पे्रमी के साथ मिल कर हत्या का आरोप
पुलिस ने किया पत्नी और पे्रमी को गिरफ्तार
पुलिस व परिजन कर रहे थे तलाश

hanumangarh

hanumangarh

पीलीबंगा. चक 19 पीबीएन बी (अमरपुरा ढाणी) के युवक मानाराम सांसी की उसकी पत्नि सुनीता व प्रेमी श्रवण कुमार द्वारा हत्या के मामले में पुलिस को अन्तत: शनिवार को शव तलाशने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस को मृतक मानाराम सांसी का शव गोताखोरों की सहायता से मिला। थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत व बिरधवाल पुलिस चौकी की मदद से शव को तलाशा गया। पुलिस ने शनिवार शाम शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी एवं उसके पे्रमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मानाराम के शव को तलाशने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। शव मिलने के बाद अब पुलिस उक्त प्रकरण की गहनता से जांच करेगी। ज्ञातव्य हो कि मृतक के पिता लच्छुऱाम ने पुत्रवधु व उसके प्रेमी तथा उसके सहयोगी के खिलाफ पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में बताया गया था कि उसके पुत्र मानाराम की शादी 15 वर्ष पूर्व सुनीता सांसी के साथ हुृई। शादी के बाद सुनीता के रावतसर थानान्तर्गत गांव खोडां निवासी श्रवण कुमार पुत्र मंगतुराम सांसी के साथ अवैध संबंध हो गए। इस बात को लेकर पुत्र मानाराम व सुनीता के बीच कई बार आपस में लड़ाई झगड़ा भी हुआ। दिनांक 28 दिसम्बर को उसके छोटे पुत्र सोनू के घर जाकर पुत्रवधु सुनीता ने बताया कि मानाराम घर से चला गया। इधर उधर तलाश की लेकिन मानाराम नहीं मिला। इस पर उसने मानाराम के गुम होने की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाई। इसके बाद उपसरपंच के पास किसी का फोन आया कि एक बाईक लावारिस हालत में बिरधवाल के पास चक 236 आरडी के पास पटरी पर खड़ा है। उसने व उपसरपंच ने जाकर देखा तो बाईक मानाराम का ही था। इस दौरान पुलिस ने 236 आरडी से लेकर बज्जू, फालना, बीकानेर तक शव की तलाश की। गोताखारों ने भी शव को ढूंढने में काफी मशक्कत की।(पसं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो