scriptश्रीनगर से चोरी के मामले में फरार दो युवक गिरफ्तार | hanumangarh | Patrika News

श्रीनगर से चोरी के मामले में फरार दो युवक गिरफ्तार

locationहनुमानगढ़Published: Feb 18, 2019 12:12:36 pm

Submitted by:

Manoj

वारदात को अंजाम देकर हुए थे फरार

hanumangarh

hanumangarh

पीलीबंगा. चोरी के मामले में फरार दो युवकों को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित जम्मू-कश्मीर निवासी बताए गए हैं। आरोपितों को रेलवे स्टेशन के पास अपराधिक घटना की योजना बनाते दबोचा गया। उनकी पहचान रणावरी, श्रीनगर थाने के गांव हसीमट निवासी अरसलान मुस्ताक (24) पुत्र मुस्ताक अहमद मोनदरू तथा बारामूला थाने के गांव पटन निवासी इमरान खान (26) पुत्र मोहम्मद अशरफ खान के रूप में हुई। पुलिस ने पुलवामा हमले के दृष्टिगत विशेष पड़ताल की। इसमें पता चला कि दोनों युवक चोरी के मामले में श्रीनगर से फरार थे। उनको रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।

प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी शनिवार रात श्रीनगर से रेलवे टिकट लेकर जम्मूतवी एक्सप्रेस से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। स्थानीय स्टेशन पर वे किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए बाहर आए। रात्रिकालीन गश्त कर रहे एएसआई मंगतराम व पुलिस दल ने उन्हें संदिग्ध हालत में देख पूछताछ की तो दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। दोनों संदिग्धों को पकड़ थाने ले गई व तलाशी ली तो उनके पास से करीब 4० हजार रुपए नगद मिले। पड़ताल में पता चला कि वे श्रीनगर में किसी चोरी की घटना के बाद फरार हो गए थे। यहां रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने उन्हेंं पकड़ लिया।
आरोपियों ने बताया कि उनके पास दो बैग भी थे। लेकिन वे गाड़ी में ही रह गए। पुलिस ने गाड़ी में आरोपियों के छोड़े गए बैग को लेकर सूरतगढ़ व अन्य पुलिस थानों में सूचना दे दी। थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि श्रीनगर में रुपए की चोरी के मामले में फरार युवकों की जानकारी दूरभाष पर वहां के पुलिस थाने में दे दी है।
श्रीनगर पुलिस ने भी दोनों युवकों के खिलाफ श्रीनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज होने की बात कही। लक्ष्मणसिंह ने बताया कि दोनों युवकों को श्रीनगर मेें चोरी की घटना के चलते वहां की पुलिस संदिग्धों से पूछताछ के लिए यहां आएगी।

प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार उक्त दोनों संदिग्धों को धारा 151 आईपीसी के तहत गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायायल ने उनको जेल भिजवा दिया। दोनों आरोपियों ने श्रीनगर में दो-तीन दिन पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया। श्रीनगर पुलिस प्रोडक्शन वारंट के आधार पर उन्हें श्रीनगर ले जाएगी।(पसं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो