scriptगूंजने लगे होली के गीत, रुत आई र पपीहा तेर बोलण की | hanumangarh | Patrika News

गूंजने लगे होली के गीत, रुत आई र पपीहा तेर बोलण की

locationहनुमानगढ़Published: Mar 15, 2019 12:44:16 pm

Submitted by:

Manoj

जंक्शन में ईच्छापूर्ण हनुमान मंदिर चंग धमाल समिति का आयोजन

hmh

hmh

हनुमानगढ़. ‘रुत आई रे पपीहा तैर बोलण की, ‘लाग्यो लक्ष्मण के बाणÓ, ‘होली खेलो रे कानूड़ा रुत फागुण कीÓ आदि धमालें चंग की थाप के साथ कड़ी-कड़ी से मिलाकर गाते रसिया लोक संस्कृति को साकार कर रहे हैं। शहर में होली त्योहार को लेकर धमाल होली के गीतों की रौनक कई दिनों से शुरू हो गई है। होली के समीप आते ही शहर में होली के गीत सुनाई देने लगे हैं। होली के रसिया चंग और डफ की धमाल पर थिरकने लगे हैं।
जंक्शन स्थित इच्छापूर्ण हनुमान धमाल मंडल की ओर से पहले दिन राजकुमार तंवर, अशोक व्यास, सुधीर जांगिड़, रविंद्र गोयल, महेश कुमार, शांति बिस्सा, भवानी तंवर, प्रकाश तंवर, श्याम सुंदर, बिल्लू, करतार सिंह चौहान, बाबू भोमली, मुकेश, राकेश जांगिड आदि ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। समिति के अशोक व्यास ने बताया कि पहले दिन गणेश वंदना पूजा अर्चना के साथ धमाल कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि अंतिम दिन स्टेज कार्यक्रम होगा। इसमें बाहर से पहुंचने वाले कवि और धमाल मंडल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। टाउन में गोरबंध चंग धमाल पार्टी की बैठक महावीर लैब में हुई। इसमें १५ मार्च से पुरानी नगरपालिका में होली उत्सव मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। चंग व धमाल कार्यक्रम १५ से २० मार्च को रात नौ से बारह बजे तक होगा।
इस मौके पर जगदीश सिराव, सुंदर बंसल, राजू स्वामी, कैलाश सोनी, चंद्र कैलाश स्वामी, सुरेंद्र बेनीवाल, आनंद जोशी, राजू सैनी, एडवोकेट मदन पारीक, दिनेश स्वामी, विजेंद्र स्वामी आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो